scriptऩाकाबंदी देखकर ट्रक को दौड़ाया, तलाशी में निकला 12 क्विंटल डोडा पोस्त | Doda Posts consignment recovered | Patrika News
जोधपुर

ऩाकाबंदी देखकर ट्रक को दौड़ाया, तलाशी में निकला 12 क्विंटल डोडा पोस्त

बालेसर. राज्यभर में नगर निकायों के चुनाव के चलते मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

जोधपुरNov 14, 2019 / 11:19 pm

Manish kumar Panwar

बालेसर. राज्यभर में नगर निकायों के चुनाव के चलते मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

ऩाकाबंदी देखकर ट्रक को दौड़ाया, तलाशी में निकला 12 क्विंटल डोडा पोस्त,ऩाकाबंदी देखकर ट्रक को दौड़ाया, तलाशी में निकला 12 क्विंटल डोडा पोस्त

बालेसर. राज्यभर में नगर निकायों के चुनाव के चलते मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार देर रात्रि को बालेसर पुलिस थाना टीम ने नाकाबंदी कर अवैध डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस अधिक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बाहरठ के अनुसार बालेसर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा थाना परिसर के सामने राजमार्ग १२५ के सामने नाकाबंदी की गई। आगोलाई की तरफ से आ रहे दस ***** ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो ट्रक में रेलवे की १२ टन वजनी लोहे प्लेटों व हुकों के उपर 80 कट्टों में भरा 1210.३०किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। ट्रक चालक ओसियां एकलखोरी निवासी श्रवणराम ३४ वर्ष पुत्र गंगाराम देवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक ने नाकाबंदी देख ट्रक को भगाने की कोशिश की परन्तु पुलिस टीम की सतर्कता से डोडा पोस्त से भरे ट्रक को चालक सहित दबोच लिया। पुलिस पे एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। वही उक्त प्रकरण में अग्रिम जांच देचू थानाधिकारी जयकिशन सोनी कर रहे है। पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:- कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने बालेसर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह, डूंगरराम, गोपी किशन सिंह, सुभागाराम, सुभाष विश्नोई, दिनेश विश्नोई, हेमन्त राजपुरोहित, नारायण सिंह को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा सम्मानित किया जाएगा। निसं

Home / Jodhpur / ऩाकाबंदी देखकर ट्रक को दौड़ाया, तलाशी में निकला 12 क्विंटल डोडा पोस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो