National Quality' Award : डॉ.नितिशा को मिला ' नेशनल क्वालिटी ' अवार्ड
जोधपुरPublished: May 12, 2023 10:53:13 pm
लेकसिटी की प्रमुख आहार -विशेषज्ञ और हेल्थ एक्टिविस्ट डॉ. नितिशा शर्मा को सात मई को मुंबई में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के हाथों ' नेशनल क्वालिटी अवार्ड ( एनक्यू अवार्ड ) प्रदान किया गया।


National Quality' Award : डॉ.नितिशा को मिला ' नेशनल क्वालिटी ' अवार्ड
उदयपुर/जोधपुर. लेकसिटी की प्रमुख आहार -विशेषज्ञ और हेल्थ एक्टिविस्ट डॉ. नितिशा शर्मा को सात मई को मुंबई में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के हाथों ' नेशनल क्वालिटी अवार्ड ( एनक्यू अवार्ड ) प्रदान किया गया। हेल्थ अवयेरनेस के क्षेत्र में लेखक और वक्ता के रूप में भी समाज में जागरूकता लाने में जुटी डॉ. नितिशा शर्मा को ' बेस्ट क्लिनिकल डाइटिशियन ऑफ द ईयर इन राजस्थान ' के लिए और हेल्थ सेक्टर में विशिष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुंबई के टीवी धारावाहिकों की अनेक अभिनेत्रियां और मॉडल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।