script

ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन : अब वाहन में बैठे-बैठे टीका

locationजोधपुरPublished: Jun 23, 2021 12:46:36 pm

शहर में हुआ अभियान का आगाज

जोधपुर। कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को गति देने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर अब प्रदेश में पहली बार ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसमें ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर गाड़ी में बैठे-बैठे टीका लगवाया जा सकता है।
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर में ड्राइव थ्रूवैक्सीनेशन अभियान का आगाज किया गया। सूरसागर रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन से यह अभियान शुरू हुआ। ऐसे लोग जो समय अभाव के कारण स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं या कार्य की अधिकता की वजह से साइट पर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे लोगों को टारगेट करते हुए कम समय में उनको ऑन स्पॉट रजिस्टर्ड कर वैक्सीनेट किया जा रहा है। पहले दिन 100 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया गया।
इस कार्यक्रम का औपचारिक आगाज महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने किया। इस दौरान आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर, सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा, डॉ. कौशल दवे व अन्य मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि इसमें कोविड टीकाकरण गाइडलाइन की पूरी पालना की जा रही है। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीकाकरण किया जा रहा है और उसके बाद आधे घंटे तक उन्हें ऑब्जरवेशन में ही रखा जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो