सामरिक क्षेत्र में नजर आया ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जोधपुरPublished: Aug 22, 2021 12:58:28 am
- स्वतंत्रता दिवस पर हमले की आशंका के चलते ड्रोन की उड़ान पर है प्रतिबंध
- पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू की


सामरिक क्षेत्र में नजर आया ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जोधपुर.
आतंकी हमले की आशंका के चलते ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद प्रतिबंधित सैन्य क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक ड्रोन के उड़ान भरने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। इस बारे में सूचना मिलने पर रातानाडा थाना पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।
थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि ड्रोन या अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध है। सैन्य या अन्य क्षेत्र में ड्रोन के उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी है। संबंधित विभाग से अनुमति के बाद ही ड्रोन उड़ाया जा सकता है। इस बीच, 18 अगस्त की शाम महत्वपूर्ण माने जाने वाले सेना के सामरिक क्षेत्र में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन देख अपने अधिकारियों को अवगत कराया। सुरक्षा अधिकारी व जवान हरकत में आते तब तक ड्रोन गायब हो गया। उसके बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए गए, लेकिन ड्रोन व उसके संचालक का पता नहीं लग पाया।
तब रातानाडा थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर शनिवार को अज्ञात ड्रोन व उसके संचालक के खिलाफ आइपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।