
जोधपुर में नशे में सो रही महिला से दुष्कर्म करने के मामले पकड़े गए ये दो दरिंदे, देखे वीडियो..
जोधपुर . अपर चौपासनी रोड पर पंचोलिया नाडी क्षेत्र में झोंपड़ी के बाहर नशे में सो रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य युवक की भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गत मंगलवार मध्यरात्रि बाद तीन युवक पंचोलिया नाडी पहुंचे थे, जहां झोंपड़ी के बाहर चारपाई पर सो रही महिला से दो युवकों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया था। तीसरा युवक रैकी कर रहा था। शराब के नशे में होने से महिला को पता नहीं लग पाया। इस संबंध में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। गत बुधवार को पुलिस ने अमन उर्फ अमन्या वाल्मिकि को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। जबकि शनिवार देर रात उदयमंदिर में तिलक नगर हरिजन बस्ती निवासी शिवराज उर्फ शिवा पुत्र राजेन्द्र घारू को गिरफ्तार किया गया। उसे रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है।
झोंपड़ी के बाहर सो रही महिला से मंगलवार आधी रात दो युवकों ने सामूहिक किया दुष्कर्म ...
जोधपुर . प्रतापनगर थानान्तर्गत पंचोलिया नाडी क्षेत्र में झोंपड़ी के बाहर सो रही महिला से मंगलवार आधी रात दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया नशे में होने से महिला को बाद में वारदात का पता लगा प्रतापनगर थाने में दो युवकों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई है
पुलिस के अनुसार पंचोलिया नाडी में दलित महिला पति के साथ गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के देर रात घर लौटी थी समारोह में परिवार ने मदिरा भी पी थी और घर आकर बाहर ही खाट पर सो गए रात को 12.30 बजे के बाद कुछ युवक बाइक पर आये और उनमें से दो यूवको ने बारी बारी महिला से रेप किया महिला नशे में सो रही थी तो विरोध नहीं कर पाई महिला के पति ने पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी में देखा तो बलात्कार की वारदात नजर आयी पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच कर रही है प्रतापनगर थाने के उप निरीक्षक मानाराम ने बताया कि दो जनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है..
ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त व हत्या का आरोप
जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत पीएफ कार्यालय के पीछे कृष्णा नगर में महिला के फंदा लगा आत्महत्या करने के मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडऩा व दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) स्वाति शर्मा ने बताया कि कृष्णा नगर सेक्टर ए निवासी अनामिका पत्नी हेमंत कुमार मेघवाल ने शनिवार को ससुराल में प्रथम मंजिल स्थित कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गत २८ फरवरी को ही उसकी शादी हुई थी। सूरसागर निवास मृतका के भाई कुलदीप मेघवाल ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडऩा, मारपीट व दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। जांच एसीपी शर्मा खुद कर रही हैं। उधर, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा शव भाई कुलदीप को सौंपा।
लज्जाभंग का मामला दर्ज
आगोलाई (जोधपुर). क्षेत्र के ढाढ़णिया भायला में महिला की लज्जा भंग करने का मुकदमा रविवार को बालेसर थाने में दर्ज हुआ। मामले की जांच कर रहे आगोलाई चौकी प्रभारी एएसआई माधोसिंह चौहान ने बताया कि पालीयालों की ढाणी, ग्राम पंचायत ढाढ़णिया भायला निवासी महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि शनिवार सुबह घर के आगे बंधे पशुओं को चारा डाल रही थी। इस दौरान ढाढ़णिया भायला निवासी थानाराम पुत्र राणाराम जाट ने कपड़े फाड़ कर मारपीट कर लज्जा भंग की । पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Updated on:
13 Nov 2017 06:09 pm
Published on:
13 Nov 2017 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
