scriptओवरटेक के प्रयास में ट्रक की कार से भिड़ंत, चार जातरुओं की मौत | Due to overtake four persons death in road accident | Patrika News
जोधपुर

ओवरटेक के प्रयास में ट्रक की कार से भिड़ंत, चार जातरुओं की मौत

– जैसलमेर-जोधपुर रोड पर ५१ मील के पास हादसा- एक जातरू घायल, रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे थे गुजरात

जोधपुरSep 05, 2018 / 01:34 pm

Vikas Choudhary

Due to overtake four persons death in road accident

ओवरटेक के प्रयास में ट्रक की कार से भिड़ंत, चार जातरुओं की मौत


जोधपुर/बालेसर.
जिले में जैसलमेर रोड पर ५१ मील के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक के ओवरटेक के प्रयास में गलत दिशा में जाकर एक कार से भिडऩे से कार में सवार चार जातरुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक जातरू को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है।
वृत्ताधिकारी (बालेसर) अजीत सिंह के अनुसार गुजरात गांधीनगर में भाभरा कलोल गांव निवासी पांच व्यक्ति एक कार में रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। दोपहर करीब बारह बजे कार के ५१ मील के पास पहुंचने पर सामने से सेव से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए आया और गलत दिशा में जाकर कार से भिड़ गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटते ले गया और फिर जाकर रूका। कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गई। उसमें सवार पांचों व्यक्ति बुरी तरह फंस गए। सिर में खून बहने लगा। आस-पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। शेरगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद पांचों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक चार जनों की मृत्यु हो चुकी थी। चारों शव बालेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाए गए हैं।
जबकि गम्भीर घायल भरत भाई को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया। कार से भरत भाई का भाजपा कार्यकर्ता का परिचय पत्र भी मिला है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इनके पास मिले मोबाइओवरटेक ने ली चार जातरुओं की जान, मौके पर टूटा दम
– जैसलमेर-जोधपुर रोड पर ५१ मील के पास ट्रक व कार में भिड़ंत
– एक जातरू घायल, रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहे थे गुजरात
जोधपुर/बालेसर.
जिले में जैसलमेर रोड पर ५१ मील के पास बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक के ओवरटेक के प्रयास में गलत दिशा में जाकर एक कार से भिडऩे से कार में सवार चार जातरुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक जातरू को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है।
वृत्ताधिकारी (बालेसर) अजीत सिंह के अनुसार गुजरात गांधीनगर में भाभरा कलोल गांव निवासी पांच व्यक्ति एक कार में रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। दोपहर करीब बारह बजे कार के ५१ मील के पास पहुंचने पर सामने से सेव से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए आया और गलत दिशा में जाकर कार से भिड़ गया। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक काफी दूर तक कार को घसीटते ले गया और फिर जाकर रूका। कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गई। उसमें सवार पांचों व्यक्ति बुरी तरह फंस गए। सिर में खून बहने लगा। आस-पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। शेरगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद पांचों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक चार जनों की मृत्यु हो चुकी थी। चारों शव बालेसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाए गए हैं।
जबकि गम्भीर घायल भरत भाई को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया। कार से भरत भाई का भाजपा कार्यकर्ता का परिचय पत्र भी मिला है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इनके पास मिले मोबाइल से पुलिस परिजन से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है। ल से पुलिस परिजन से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो