मलबे से भरा डम्पर मोड़ लेते ही सड़क में धंसा, देखें Live Video...
जोधपुरPublished: Aug 26, 2023 12:09:38 am
- सड़क खुदाई का मलबा ले जाने के दौरान हादसा, पार्क भी क्षतिग्रस्त


मलबे से भरा डम्पर मोड़ लेते ही सड़क में धंसा, देखें Live Video...,मलबे से भरा डम्पर मोड़ लेते ही सड़क में धंसा, देखें Live Video...
जोधपुर।
मसूरिया में बाबा रामदेव मंदिर के पास गली में सड़क खुदाई के मलबे से भरा एक डम्पर शुक्रवार शाम सड़क में धंस गया। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि मंदिर के पास गली में सड़क बनाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। उसका मलबा भरकर एक डम्पर शाम को रवाना हुआ। वह पार्क के पास गोलाई में पहुंचा और मुख्य सड़क की ओर जाने लगा। इतने में भारी वजन के चलते अचानक सड़क धंस गई। डम्पर के पिछले टायर सड़क के अंदर चले गए। डम्पर के आगे हिस्सा अधर में लटक गया। हादसा होते ही आस-पास हड़कम्प मच गया। क्षेत्रवासी घरों से बाहर निकल आए। चालक ने बाहर निकलकर जान बचाई। बाद में दो क्रेन बुलाई गई और मलबा खाली कर डम्पर को बाहर निकाला जा सका।
उधर, डम्पर पास ही सार्वजनिक पार्क से टकरा गया। जिससे पार्क भी क्षतिग्रस्त हो गया। आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। बाद में दो क्रेन बुलाई गई और मलबा खाली कर डम्पर सीधा करवाया जा सका।