scriptइस बार गली-गली जलेगा बुराई का प्रतिक रावण | Dussehra | Patrika News

इस बार गली-गली जलेगा बुराई का प्रतिक रावण

locationजोधपुरPublished: Oct 21, 2020 01:10:21 am

Submitted by:

Om Prakash Tailor

रावण का पुतला 500 रुपए से शुरू

इस बार गली-गली जलेगा बुराई का प्रतिक रावण

इस बार गली-गली जलेगा बुराई का प्रतिक रावण

जोधपुर. कोरोना के चलते इस बार जोधपुर सहित अन्य जिलों में रावण दहन के बड़े आयोजन होना संभव नहीं होगा। इसके चलते रावण के पुतले बनाने का काम करने वाले परिवार इन दिनों शहर में कई जगह डेरा डाले बैठे है। जो दो से लेकर 80 फीट की ऊंचाई तक के रावण के पुतले बना रहे है। शहर के बनाड रोड सारण नगर पूल के निकट सड़क किनारे रावण के पुतले बनाने वाले प्रकाश ने बताया कि रावण व उनके परिवार के पुतले बनाने का काम उनका परिवार पिछले कई वर्षों से कर रहा है। इस बार बड़े आयोजन नहीं होंगे। इसको देखते हुए दो फीट से लेकर 80 फीट तक के रावण के पुतले बना रहे है। दो फीट के पुतले की कीमत 500 रुपए से रखी है। जैसे-जैसे पुतले की ऊंचाई बढ़ती है मूल्य भी बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार गली-गली में रावण के पुतले बच्चे जला सके। उसको ध्यान में रखते हुए कम ऊंचाई के पुतले बना रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो