scriptPOLLUTION BOARD—ई-वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम शुरू | E-Waste Collection Programme Launched | Patrika News

POLLUTION BOARD—ई-वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम शुरू

locationजोधपुरPublished: Oct 19, 2021 11:25:58 pm

Submitted by:

Amit Dave

– राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल कर रहा लोगों को जागरुक

POLLUTION BOARD---ई-वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम शुरू

POLLUTION BOARD—ई-वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम शुरू

जोधपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल जोधपुर की ओर से तीन दिवसीय ई वेस्ट कलेक्शन कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर इन्द्रजीतसिंह ने ई-वेस्ट संग्रहण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि यह जागरुकता व संग्रहण अभियान 24 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। ई-वेस्ट संगहण 21 अक्टूबर तक होगा। शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर तक ई-वेस्ट संग्रहण के लिए वाहन चलाए जाएंगे। जिसमें रीवर्स लॉजिस्टिक ग्रुप की ओर से जोधपुर शहर व आवासीय क्षेत्रों व अभिनव एंटरप्राइजेज के वाहनों से औद्योगिक क्षेत्रों में ई-वेस्ट संग्रहण किया जाएगा।जिला कलक्टर ने कहा कि ई-वेस्ट को बेहतर तरीके से निस्तारण के लिए पॉल्यूशन बोर्ड जोधपुर की यह अच्छी पहल है। उन्होंने जोधपुरवासियों से इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के प्रयासों में प्रशासन का सहयोग देने का निवेदन किया।
—–
यह है ई-वेस्ट
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो पूरी तरह या आंशिक रूप से उपयोगी नहीं है उसे ई-वेस्ट कहा जाता है। इसमें कम्प्यूटर, पिं्रटर, मोबाइल, माऊस, फ्रि ज, एसी, वॉशिंग-मशीन, लैपटॉप आदि शामिल है।

यह है ई-वेस्ट संग्रहण केन्द्र
ई-वेस्ट के लिए जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोशियसन कार्यालय परिसर, बोरानाडा कॉमन फैसेलिटी सेन्टर, राजस्थान स्टेनलेस स्टील री-रोलर्स एसोसिएशन भवन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल व मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर में सेंटर बनाए गए है।

20 को यहां होगा ई वेस्ट संग्रहण
बुधवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सरदारपुरा, दोपहर 2 से 5 बजे तक शास्त्री नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, आशियाना अमरबाग व 21 अक्टूबर को उम्मेद हेरिटेज में ई-वेस्ट संग्रहण होगा।

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
ई-वेस्ट संग्रहण वाहनों की रवानगी के समय जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन, संयुक्त सचिव अनुराग लोहिया, एमआईए अध्यक्ष भंवरलाल चोपड़ा, कार्यकारी ट्रस्टी पॉल्यूशन ट्रस्ट ज्ञानीराम मालू, सचिव एमआईए निलेश संचेती, जोधपुर टेक्सटाइल्स हेंड प्रोसेस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक संचेती, वर्तमान अध्यक्ष जसराज बोथरा, बोरानाडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राजेश सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो