28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur : बरसों पुराने कटाणी रास्ते को खुलवाया

भोपालगढ़. स्थानीय राजस्व विभाग की ओर से मंगलवार को ग्रामीणों की मांग पर बरसों पुराने कटाणी रास्ते को खुलवाया

less than 1 minute read
Google source verification
Encroachment removing

भोपालगढ़.

स्थानीय राजस्व विभाग की ओर से मंगलवार को ग्रामीणों की मांग पर कस्बे के बावलों की ढाणी से बोबडिय़ों की ढाणी तक के वर्षों पुराने बंद पड़े रास्ते को खुलवाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिससे इन दोनों ढाणियों के लोगों का आवागमन सुगम बन गया है और ग्रामीणों ने राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया है।

स्थानीय तहसील कार्यालय के रीडर किशोरकुमार लोढ़ा ने बताया कि कस्बे के बावलों की ढाणी से लेकर बोबडिय़ों की ढाणी के बीच का कटाणी रास्ता बरसों से बंद पड़ा था। जिसकी वजह यह थी कि यहां के लोगों ने बरसों पहले कटाणी मार्ग की जगह से दूसरी जगह से आना जाना शुरु कर दिया था। जिसकी वजह से राजस्व रिकॉर्ड में अंकित कटानी रास्ता बंद हो गया था और इसकी जमीन पर भी खेती होने लगी थी। पिछले दिनों इन दोनों ढाणियों के ग्रामीणों ने राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक दर्ज कटानी रास्ते को खुलवाने की मांग रखी।

जिस पर कार्यवाहक तहसीलदार डॉ कैलाश इनानिया ने भू-अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों की टीम गठित कर उनसे मौका रिपोर्ट तैयार कर मंगवाई। जिसके बाद मंगलवार को तहसीलदार इनानिया की अगुवाई में भू-अभिलेख निरीक्षक बचनाराम सिंगड़, देवाराम जाखड़ व हल्का पटवारी भोपालगढ़ एमबी केवलराम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से वर्षों से बंद पड़े इस कटानी रास्ते को खुलवाकर लोगों के लिए आवागमन सुगम बनाया।

पिछले कई वर्षों से बंद पड़े इस रास्ते के खुलने से दोनों ही ढाणियों के लोगों को खासी राहत मिली है और उन्होंने तहसीलदार डॉ कैलाश इनानिया एवं स्थानीय राजस्व प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Story Loader