RAILWAY---नई तकनीक, आदत व स्वविवेक से ऊर्जा संरक्षण संभव
- जोधपुर मंडल में उर्जा संरक्षण सेमिनार

जोधपुर।
जोधपुर मंडल के बिजली विभाग की ओर से ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत वर्चुअल सेमिनार आयोजित की गई।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय ने कहा कि नई तकनीक, आदत व स्वविवेक ऊर्जा संरक्षण के अच्छे कारण बन सकते हैं। बिजली बचत का अर्थ बिजली बंद करना ही नहीं है बल्कि आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके बिजली की मांग कम करना भी है। ऊर्जा संरक्षण के लिए हमें अच्छी आदतें अपनानी होगी।
सेमिनार का समन्वय करते हुए वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर विजय मीणा ने मण्डल द्वारा बिजली बचत के लिए किए जा रहे प्रयासों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । उन्होंने जोधपुर मण्डल पर 100 प्रतिशत एलइडी लाइट के इस्तेमाल करने की जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्थानों पर ऊर्जा दक्ष उपकरणों का प्रयोग करने, सौर ऊर्जा के पैनल लगाने व सौर ऊर्जा के प्रयोग करने तथा मोबाइल आधारित पम्प संचालन जैसे प्रयासों से बिजली बचत की जा रही है। अपर मंडल रेल प्रबन्धक एनके शर्मा ने मंडल पर नए क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण कार्य करने की संभावनाओं को बताते हुए और भविष्य में अधिक प्रयासों से प्रभावशाली परिणाम प्राप्त करने के विचार व्यक्त किए।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज