scriptINDUSTRY—उद्यमी कभी सेवानिवृत नहीं होता | Entrepreneur never retires | Patrika News

INDUSTRY—उद्यमी कभी सेवानिवृत नहीं होता

locationजोधपुरPublished: Feb 25, 2021 07:09:10 pm

Submitted by:

Amit Dave

– दो दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर शुरू

INDUSTRY---उद्यमी कभी सेवानिवृत नहीं होता

INDUSTRY—उद्यमी कभी सेवानिवृत नहीं होता

जोधपुर।
एमएसएमई विकास संस्थान जयपुर की ओर से गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दो दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि एक उद्यमी जीवन भर उद्यमी रहता है, वह कभी सेवानिवृत नहीं होता। एक उद्यमी अनेक लोगों को रोजगार देने का माध्यम बनता है जबकि एक सरकारी कर्मचारी स्वयं का ही रोजगार प्राप्त करता है। एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक फ ूलसिंह ने बताया कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए उद्योग लगाने की जानकारी व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबन्धक एसएल पालीवाल ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डीसी हैण्डीक्राफ्ट जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वीएन ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को जेआइए के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती, अग्रणीय जिला बैंक प्रबंधक राजेन्द्र अग्रवाल, एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक दिनेशचन्द सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। अंत में आईटीआई के प्रिंसिपल इंद्राराम गेंवा ने आभार व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो