फेक्ट्री में लगी आग, 20 लाख का कपास जला
जिनिंग फेक्ट्री में लगी आग

बिलाड़ा (जोधपुर). कस्बे की एक जिनिंग फेक्ट्री मे अचानक आग लग जाने से कपास जलकर राख हो गया। ज्योहि कपास मे धुआ उठता देखकर वहा काम कर रहे कर्मचारी एकाएक भागने लगे और मालिका को सुचना दी मालिक ने नगरपालिका मे दमकल विभाग को फोन कर दमकल गाडी फेक्ट्री पहुचकर आग पर काबु पाया गया। लक्ष्मी आँयल मिल के मालिक मदनसिह राठौड ने बताया कि मंगलवार दिन को मजदुर लोग जिनिंग फेक्ट्री मे काम कर रहे थे कि अचानक कपास मे धुआ उठने लगा और धुआ उठता उठता आग का रूप लेने लगा तो सभी मजदुर वहा से दौडकर आए नगरपालिका मे दमकल विभाग को फोन किया और दमकल की गाडी मौके पर पहुची तब तक कपास ने आग का विकराल रूप लेलिया। आग किस प्रकार लगी अभी तक जानकारी नही मिली। आग से मशीनो व पास मे पडी कपास व कपास की गाठे आग से जल गई लगभग 20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
खेत में काम करते समय किसान की बिगड़ी तबीयत, मौत
तिंवरी (जोधपुर). तहसील इलाके के रिनिया गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। तबीयत बिगडऩे पर परिजन किसान को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार सेवकी खुर्द गांव निवासी लाला राम मेघवाल पुत्र भैरू राम मेघवाल रिनिया गांव में एक खेत पर पर कृषण कार्य करता था। खेत में काम करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे मथानिया सीएचसी लेकर गए। स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामलाल कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज