सोशल मीडिया पर केएन कॉलेज की फर्जी आइडी बनाई
जोधपुरPublished: Dec 02, 2021 01:39:24 am
- मिलते-जुलते नाम के झांसे में कई छात्राएं फॉलोअर्स बनीं


सोशल मीडिया पर केएन कॉलेज की फर्जी आइडी बनाई
जोधपुर.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से जुड़े केएन कॉलेज के नाम की फर्जी आइडी बनाकर अनेक छात्राओं को फॉलोअर्स बना लिया। इसका पता लगने पर कॉलेज की निदेशक ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि पिछले दिनों एक युवक ने इंस्टग्राम पर केएन कॉलेज जोधपुर के नाम की फर्जी आइडी बना ली। उस पर विभिन्न पाठ्यक्रम और नौकरी संबंधी जानकारियों अपलोड करनी शुरू कर ली। इसका पता लगा तो कॉलेज की अनेक छात्राओं ने फॉलो करना शुरू कर दिया। फिर कुछ छात्राओं को गड़बड़ी का अंदेशा होने लगा तो कॉलेज की निदेशक संगीता लूंकड़ को जानकारी दी। जबकि कॉलेज की तरफ से ऐसी कोई आइडी नहीं बनाई गई थी। फिर उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दी। आइपी एड्रेस से जांच शुरू की गई तो जैसलमेर में सदर थानान्तर्गत काठौड़ी निवासी अशोक पुत्र चूनाराम मेघवाल की भूमिका सामने आई। इस पर पुलिस ने आइअी एक्ट में मामला दर्ज किया और अशोक को गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया।