scriptजंगली सूकर के हमले से किसान घायल | Farmer injured by Wild boar | Patrika News

जंगली सूकर के हमले से किसान घायल

locationजोधपुरPublished: Dec 16, 2019 12:00:33 pm

Submitted by:

pawan pareek

देणोक कस्बे सहित आस-पास के दो दर्जन से अधिक गांवों में क्षेत्र के किसानों की जान के दुश्मन बनते जा रहे है।

Farmer injured by Wild boar

जंगली सूकर के हमले से किसान घायल

देणोक (जोधपुर) . कस्बे सहित आस-पास के दो दर्जन से अधिक गांवों में क्षेत्र के किसानों की जान के दुश्मन बनते जा रहे है।

आलम यह है कि शनिवार शाम को एक कृषि कुएं पर कृषि कार्य कर रहे किसान पर अचानक जंगली सूकर ने हमला कर दिया। सूकर के हमले से अधेड़ किसान बुरी तरह घायल हो गया।
इसके बाद उसके चिल्लाने के बाद आस-पास की ढाणियों से पहुंचे लोगों ने लाठियों व पत्थरों से सूकर को पीटा तब कही जाकर किसान सूकर के चंगुल से छूट पाया। गंभीर घायल किसान को पास के निजी चिकित्सालय ले जाकर उनका उपचार करवाया। जंगली सूकर ने किसान के दोनों हाथ व पैरों को नोंचकर जख्मी कर दिया।
पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से सूकरों ने आधा दर्जन से अधिक किसानों पर हमले कर दिए। किसानों ने बताया कि इन सूअरों के पचास-पचास के झुंड एक साथ खेत में घुसते है उसके बाद खेतों में खड़ी फसलों को अपने शरीर की लेट व थुंड से नष्ट कर देते है। यदि उनको खेत से बाहर निकालने के लिए एक आदमी या औरत आती है तो उस पर हमला बोलकर घायल कर देते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो