scriptफसल मुआवजा राशि फार्म जमा करवाने के अंतिम दिन उमड़े किसान | Farmers gathered to submit crop compensation amount form | Patrika News

फसल मुआवजा राशि फार्म जमा करवाने के अंतिम दिन उमड़े किसान

locationजोधपुरPublished: Nov 22, 2019 12:00:56 am

Submitted by:

pawan pareek

आऊ. फसल बीमा आवेदन जमा करने की अन्तिम दिन गुरुवार को सुबह ही किसानों की भीड़ कृषि सेवा केन्द्र के आगे जमा होनी शुरू हो गई।

Farmers gathered to submit crop compensation amount form

फसल मुआवजा राशि फार्म जमा करवाने के अंतिम दिन उमड़े किसान

आऊ (जोधपुर) . कस्बे के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास स्थित कृषि सेवा केन्द्र में चार दिनों से कृषि पर्यवेक्षक द्वारा किए जा रहे फसल बीमा आवेदन फार्म जमा करने की अन्तिम दिन सुबह ही किसानों की भीड़ कृषि सेवा केन्द्र के आगे जमा होनी शुरू हो गई।
दोपहर तक विभाग से कोई अधिकारी फार्म जमा करवाने नहीं पहुंचने पर किसानों ने नाराजगी जताई। इस मौके किसान सवाई सिंह देणोक, लालचन्द लेवासर, केशुरूराम मदेरणा, प्रकाश प्रजापत चाडी, लक्ष्मणराम कृष्णनगर, नरूराम ईशरू, भभूताराम आऊ, फरसदान संतोष नगर ईशरू, उगमाराम कड़वासरा, गोरधनराम सहित उपस्थित किसानों ने बताया कि वे सुबह से केन्द्र के आगे खड़े है लेकिन न कम्पनी अधिकारी संतोषजनक जवाब दे रहे न विभाग के अधिकारी ऐसे में किसानों में रोष है।

इन्होंने कहा

वे अभी बाहर है। जिन-जिन किसानों के फार्म जमा हो चुके है उनके खेतों में खराब पड़ी खरीफ की फसलों का भौतिक सत्यापन करने गया हूं। सभी के वहां पहुंचकर फार्म जमा करवा दिए जाएंगे।
रामाकिशन विश्रोई, कृषि पर्यवेक्षक आऊ।
यहां भी रही भीड़

चामू. कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र में गत दिनों में बेमौसम की बारिश से फसलों में हुए नुकसान की सूचना पंचायत समिति सेखाला के कृषि विभाग कार्यालय चामू में जमा करवाने की प्रक्रिया चल रही है। कृषि पर्यवेक्षक रमेशकुमार ने बताया कि फसलों में हुए खराबे में किसान जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक लिखित प्रपत्र के साथ कार्यालय में जमा करवा सकते है। जिसकी अंतिम तिथि शुक्रवार है। अब तक 2500 से अधिक किसानों ने आवेदन किया है। गुरुवार को भी दिनभर किसानों की भीड़ रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो