
जोधपुर. त्रिकोणीय मुकाबले के चलते लोकसभा चुनाव-2024 में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट सर्वाधिक चर्चा में रही है। अब मतगणना को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई है। चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव की आशंका है। इसी के चलते जोधपुर रेंज के चार जिलों से बाड़मेर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया है।
दरअसल, बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से भाजपा से केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल प्रत्याशी हैं। वहीं, शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। भाजपा ने भी जीत के लिए पूरी ताकत लगाई है। इस सीट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई है। मतदान के दौरान कई जगहों पर झड़पें हुईं थी। फर्जी मतदन की शिकायतें मिली थी। एक बूथ पर पुनर्मतदान भी कराया गया था। अब मतगणना नजदीक आने के साथ ही लोगों की सांसें चढ़ने लगी है। बड़ी तादाद में प्रत्याशियों के समर्थकों के बाड़मेर पहुंचने की संभावना है। पुलिस के लिए मतगणना के दौरान व परिणाम के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के लिए पुलिस के अतिरिक्त फोर्स की जरूरत जताई। कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोधपुर रेंज के चार जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की बाड़मेर में ड्यूटी लगाई गई है।
Published on:
03 Jun 2024 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
