script25 हजार की इनामी राशि के लिए फ्लाइट से एयरपोर्ट तक फैलाई दहशत | Flight from flight to airport for 25 thousand prize money | Patrika News

25 हजार की इनामी राशि के लिए फ्लाइट से एयरपोर्ट तक फैलाई दहशत

locationजोधपुरPublished: Oct 01, 2018 11:54:44 pm

Submitted by:

Ranveer

25 हजार की इनामी राशि के लिए फ्लाइट से एयरपोर्ट तक फैलाई दहशत
– चार घंटे तक एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद सच आया सामने, यात्री दो घंटे एयरपोर्ट पर हुए परेशान- आरोपी युवक गिरफ्तार
एक युवक की झूठी कहानी से जोधपुर एयरपोर्ट परिसर सोमवार सुबह करीब 3 घंटे तक पुलिस छावनी बन गया और यात्री दहशत में आ गए।
यह कहानी रची हैदराबाद में कारपेंटर का काम करने वाले मूलत: जालोर के सायला निवासी दिनेश सुथार (30) ने।
 

flight-from-flight-to-airport-for-25-thousand-prize-money

25 हजार की इनामी राशि के लिए फ्लाइट से एयरपोर्ट तक फैलाई दहशत

25 हजार की इनामी राशि के लिए फ्लाइट से एयरपोर्ट तक फैलाई दहशत

– चार घंटे तक एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद सच आया सामने, यात्री दो घंटे एयरपोर्ट पर हुए परेशान
– आरोपी युवक गिरफ्तार
–लाइव रिपोर्ट

जोधपुर.
एक युवक की झूठी कहानी से जोधपुर एयरपोर्ट परिसर सोमवार सुबह करीब 3 घंटे तक पुलिस छावनी बन गया और यात्री दहशत में आ गए।

यह कहानी रची हैदराबाद में कारपेंटर का काम करने वाले मूलत: जालोर के सायला निवासी दिनेश सुथार (30) ने।
एयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक अनिल विजयन ने रिपोर्ट में बताया कि फ्लाइट एआई 645 से सुबह 11.23 बजे सिक्युरिटी थ्रेट की सूचना मिली। सुबह 11.45 बजे फ्लाइट जोधपुर एयरपोर्ट पर आई। जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसएफ की टीम ने यात्रियों को फ्लाइट से उतरने नहीं दिया। उन्होंने फ्लाइट में जाकर पूछताछ की तो एयर हॉस्टेस और स्टेवार्ड ने बताया कि एक गुरलिंगप्पा नाम के शख्स ने घबराते हुए बताया कि सीट नंबर 13 बी, सी, डी, ई, एफ पर बैठे लोग उसे बंधक बनाकर लाए हैं। तीनों विमान को क्षति पहुंचाकर कोई आतंकी हमला करने वाले हैं। इस पर टीम ने चारों से पूछताछ की और उसके बाद यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला।
चार दिन पहले गुमशुदा बेटे के मिलने की सूचना दी
कर्नाटक के मैसुर में कृष्णराजा महेश्वर निवासी अशोक पुत्र नन्जुनडमा गौड़ा का नाबालिग पुत्र यशवंत कुछ महिनों पहले लापता हो गया था। इसकी रिपोर्ट उसने कृष्णाराजा थाने में दी थी। दिनेश ने करीब चार दिन पहले उसे फोन कर बताया कि उसका बेटा जोधपुर ओमशांति आश्रम में है। इस पर थाने के हेड कांस्टेबल गंगााधर और कांस्टेबल प्रसन्न कुमार के साथ वे फ्लाइट में हैदराबाद से मुम्बई और वहां से जोधपुर आए थे।
फर्जी आधार कार्ड से फ्लाइट का टिकट लिया
आरोपी दिनेश सुथार ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अशोक गौड़ा को अपना नाम गुरलिंगप्पा बताया था। उसने इस नाम से आधार कार्ड भी बनवा रखा था। आरोपी ने इसी नाम से फ्लाइट का टिकट बनवाया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी पहचान इसलिए बनाई थी कि वह जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अशोक को बेटे से मिलवाने से पहले रुपए लेने वाला था। इसके बाद वह चकमा देकर फरार हो जाता और फर्जी पहचान से वे उसे पकड़ नहीं पाते
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो