
जेएनवीयू का पूर्व छात्र नेता विजय नारायण पूनिया व संजय चौधरी पुलिस की गिरफ्त में।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जोधपुर। शास्त्री सर्किल पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रनेता व उसके मित्र ने एक युवती को पहले शास्त्री सर्किल पर छेड़ा और फब्तियां कसी। बाद में युवती ने अपने साथियों के वाहन से भागने का प्रयास किया तो उसका पीछा भी किया। डरी-सहमी युवती ने दल्ले खां की चक्की स्थित नगर निगम उत्तर की महापौर के घर में जाकर शरण ली और शास्त्रीनगर थाना पुलिस में घटना की पूरी आपबीत्ती बताई। ये घटना गत शनिवार की है और पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है व कार भी जब्त कर ली।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार जयनारायण व्यास विवि के पूर्व छात्रनेता विजय नारायण पूनिया व बोरूंदा हाल उदयपुर निवासी संजय चौधरी गत शनिवार को शास्त्री सर्किल पर अपनी कार में सवार थे। जहां दोनों ने एक और कार में सवार युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी, उसके साथ अभद्र व्यवहार कर उसकी फोटोज खींचे।
इस दौरान घबराहट में युवती दो-तीन साथियों के साथ कार में रवाना हो गई। पूनिया व चौधरी ने युवती की कार के पीछे कई देर तक अपनी गाड़ी दौड़ाई। इस दौरान युवती ने दल्ले खां की चक्की स्थित महापौर कुंती परिहार के घर में घुस अपनी जान बचाई। शास्त्रीनगर थाना पुलिस में जाकर सूचना दी, तब तक दोनों आरोपी भाग छूटे। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है व कार भी जब्त कर ली। इस मामले में फिलहाल दोनों आरोपी 151 में गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
Updated on:
19 Jul 2022 02:14 pm
Published on:
19 Jul 2022 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
