scriptआइटीबीपी के जवान से 49 हजार रुपए की ठगी | Fraud of 49 thousand rupees from ITBP jawan | Patrika News
जोधपुर

आइटीबीपी के जवान से 49 हजार रुपए की ठगी

– मोपेड बेचने का झांसा देकर रुपए ऐंठे

जोधपुरApr 03, 2021 / 01:36 pm

जय कुमार भाटी

आइटीबीपी के जवान से 49 हजार रुपए की ठगी

आइटीबीपी के जवान से 49 हजार रुपए की ठगी

जोधपुर. मण्डोर थानान्तर्गत आइटीबीपी के एक जवान ने ऑनलाइन वेबसाइट से मोपेड खरीदने के झांसे में 49 हजार रुपए गंवा दिए। मोपेड न मिलने पर जवान मण्डोर थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं निवासी एक युवक यहां आइटीबीपी में हेड कांस्टेबल है। गत ३१ मार्च को उसने ऑनलाइन वेबसाइट पर पुरानी मोपेड बेचने का विज्ञापन देखा था। उसमें दिए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो शातिर ठग ने खुद के जैसलमेर में थल सेना का सैनिक बताया। सस्ते दाम में मोपेड बेचने का झांसा दिया। रजिस्ट्रेशन व मोपेड के ट्रांसपोटेशन खर्चा कराने के नाम पर रुपए मांगे। झांसे में आए आइटीबीपी जवान ने अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन ४९१५० रुपए जमा करा दिए, लेकिन उसे मोपेड नहीं मिली। उलटा शातिर ठग और राशि जमा कराने का आग्रह करने लगा। तब जवान को संदेह हुआ और ठगी का मामला दर्ज कराया। मण्डोर थानान्तर्गत आइटीबीपी के एक जवान ने ऑनलाइन वेबसाइट से मोपेड खरीदने के झांसे में 49 हजार रुपए गंवा दिए। मोपेड न मिलने पर जवान मण्डोर थाने पहुंचा और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

Hindi News/ Jodhpur / आइटीबीपी के जवान से 49 हजार रुपए की ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो