script

पीएम मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर एम्स वार्ड बॉय से 2.15 लाख की ठगी

locationजोधपुरPublished: Jul 19, 2020 11:44:10 am

बासनी थाने में अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया

पीएम मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर एम्स वार्ड बॉय से 2.15 लाख की ठगी

पीएम मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर एम्स वार्ड बॉय से 2.15 लाख की ठगी

जोधपुर. बासनी थानान्तर्गत केके कॉलोनी में एम्स वार्ड को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर ठग ने 2.15 लाख रुपए ठग लिए। बासनी थाने में अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार केके कॉलोनी निवासी रंजनसिंह पुत्र जयशंकर सिंह एम्स में वार्ड बॉय है गत 14 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया और कहा कि उसने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया है। जो पास हो गया है।
दस्तावेज सत्यापन के नाम पर 55 सौ रुपए मांगे। झांसे में आकर रंजन ने यह राशि जमा करवा दी। फिर उसे लोन एप्रूवल लैटर भेजा और 55 सौ रुपए फिर जमा करवा लिए । इसके बाद ठग ने जीएटी के नाम पर 13500 रुपए ऐंठ लिए। इस प्रकार ठग ने उससे 2.15 लाख रुपए ऐंठ लिए गए, लेकिन उसे ऋण राशि प्राप्त नहीं हुई। ठग अभी भी उससे 75 हजार रुपए और मांग रहा है। ठगी का पता लगने पर पीडि़त ने बासनी थाने में मामला दर्ज करवाया।

ट्रेंडिंग वीडियो