
निशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित
जोधपुर। जायंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज जोधपुर की ओर से निशुल्क जांच व दवा वितरण शिविर पोलो ग्राउंड में आयोजित हुआ। शिविर में होमियोपैथिक आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सकों ने 356 मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी। अध्यक्ष निरूपा पटवा ने बताया कि शिविर में ग्रुप की सदस्य उर्मिला भंडारी के सहयोग से सभी को दवाई वितरण कराई गई। वहीं शिविर में डॉ अरुणा चौहान, कविता जैन, सीमा लुनावत, दीपिका संकलेचा, अलका कागोत, रक्षिता बाफना, कविता लोढ़ा, शर्मिला भंडारी, कृष्णप्यारी गुप्ता, ज्योति पुगलिया, मीनाक्षी, ट्विंकल जैन सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा। ग्रुप का उद्देश्य समाज सेवा करना एवं महिलाओं के उत्थान के कार्य एवं रोजगार उपलब्ध करवाना है। ग्रुप अवेयरनेस कैम्प, महिलाओं आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा को बढ़ावा देने व महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करती है। संस्था की सचिव और कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका वाले और आये हुए सभी सदस्यों ने इनका धन्यवाद दिया गया।
Published on:
11 Mar 2024 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
