
जैन स्थानक जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूटी
जोधपुर।
महामंदिर थानान्तर्गत महामंदिर में एक पोल के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने जैन स्थानक जा रही पैदल महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। छीना-झपट्टी व धक्का मुक्की में महिला नीचे गिर गई। आधी चेन महिला के गले में ही रह गई। लुटेरे का पता नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार महामंदिर में पाली बाजार निवासी शकुन्तला पत्नी किशोर कुमार बरमेचा गत दो फरवरी दोपहर 2.17 बजे घर से महामंदिर प्रथम पोल के अंदर गली में जैन स्थानक जा रहे थे। मेडिकल दुकान के पास गली में पहुंचने पर वो किसी से मोबाइल पर बात करने लग गईं। इतने में बाइक पर एक युवक आया और महिला के गले में सोने की चेन पर झपट्टा मारा। इससे महिला घबरा गई और चिल्लाने लगी। धक्का मुक्की में महिला नीचे गिर गईं। विरोध करने के चलते लुटेरा चेन का आधा हिस्सा ही लूट सका। फिर वो बाइक लेकर फरार हो गया। घबराई हालत में महिला घर पहुंची और परिजन को आपबीती बताई। पुत्र धीरज पुत्र किशोर कुमार ने महामंदिर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया।
Published on:
07 Feb 2024 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
