
Chain Robbery : घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन लूटी
जोधपुर।
देवनगर थानान्तर्गत (Police station Dev nagar) पाल रोड 9Pal Road) पर निजी अस्पताल के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने मोपेड सवार महिला के गले से सोने की चेन लूट (Chain robbery with a lady) ली। लुटेरों का पता नहीं लग पाया है।
पुलिस के अनुसार शोभावतों की ढाणी में मुरली नगर निवासी वीणा पत्नी कैलाश भाटी गत दिनों बद्रीनाथ धाम दर्शन करने गईं थी, जहां से लौटने के बाद रेलवे स्टेशन से परिजन संग मोपेड पर घर लौट रही थी। रात करीब बारह बजे पाल रोड पर निजी अस्पताल के सामने पहुंची तो पीछे से पावर बाइक सवार दो युवक महिला के पास आए। एक युवक ने गले में झपट्टा मारा और सोने की चेन लूटकर भाग गए। पीडि़ता व परिजन ने मोपेड पर लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात्रिगश्त अधिकारी मौके पर आए और सीसीटीवी फुटेज चेक कर तलाश शुरू करवाई, लेकिन अभी तक लुटरोंं का सुराग नहीं लग सका है।
Published on:
23 Sept 2022 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
