scriptअलविदा सर्दी: 17 जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार | Goodbye Winter: Daytime mercury crosses 35 degrees in 17 districts | Patrika News

अलविदा सर्दी: 17 जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार

locationजोधपुरPublished: Mar 07, 2021 03:18:08 pm

Thar Weather
– जोधपुर सहित थार में चली तेज हवाएं, आज भी चलेगी- बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी में रात का तापमान 20 डिग्री के ऊपर

अलविदा सर्दी: 17 जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार

अलविदा सर्दी: 17 जिलों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार

जोधपुर. पूरे प्रदेश से अब सर्दी को अलविदा कहने का समय आ गया है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र की ओर से प्रतिदिन जारी 21 जिलों के मौसम बुलेटिन में से शनिवार को 17 जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री के ऊपर था। बाड़मेर, जैसलमेर और फलोदी में तो रात का तापमान भी 20 डिग्री से ऊपर चले जाने से रातें भी गर्म होनी शुरू हो गई है। उधर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर सहित प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में दिनभर तेज हवाएं चलती रही। इस दौरान हवा की गति अलग-अलग स्थानों पर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई। रविवार को भी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।
शहर में तेज हवा के बावजूद पारा 36 डिग्री के ऊपर
जोधपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान मामूली उछलकर 15.7 डिग्री पर आ गया। वातावरण में हल्का ठंडापन था। दूरदराज के इलाकों में जरुर कुछ हल्की सर्दी महसूस की गई। भोर के कुछ समय मौसम बदलने लगा। दिन में तेज हवाएं शुरू हो गई। हवाओं के साथ धूल भी उडऩे लगी। अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री पर आ गया। दोपहर में तपिश महसूस होने लग गई। शाम को मौसम सदाबहार बना रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा।
यहां पारा 40 डिग्री के करीब
बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में दिन का तापमान 38 डिग्री को पार कर गया। यहां क्रमश: अधिकतम तापमान 38.2, 38.5 व 38.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। फलोदी और चितौडगढ़़ में 37.2 डिग्री मापा गया।

ट्रेंडिंग वीडियो