scriptबजरी से भरा डंपर पकड़ा, दो लाख का जुर्माना वसूला | Gravel-filled dumper caught, fined two lakhs | Patrika News

बजरी से भरा डंपर पकड़ा, दो लाख का जुर्माना वसूला

locationजोधपुरPublished: Nov 13, 2019 11:02:14 pm

Submitted by:

Manish kumar Panwar

बालेसर. बालेसर उपखंड क्षेत्र के ढांढणिया गांव के पास एनएच 125 पर अवैध रूप से बजरी परिवहन करते समय एक डंपर को जब्त कर दो लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।

बजरी से भरा डंपर पकड़ा, दो लाख का जुर्माना वसूला

बजरी से भरा डंपर पकड़ा, दो लाख का जुर्माना वसूला

बालेसर. बालेसर उपखंड क्षेत्र के ढांढणिया गांव के पास एनएच 125 पर अवैध रूप से बजरी परिवहन करते समय एक डंपर को जब्त कर दो लाख रुपए जुर्माना वसूला गया।

उपखण्ड अधिकारी बालेसर महावीर सिंह जोधा ने बताया कि नियमित भ्रमण के दौरान ढांढणिया के पास बजरी परिवहन कर रहे एक डम्पर को जिसकी नम्बर प्लेट पर वाहन पंजीयन नम्बर अंकित नहीं था। तब डंपर को रुकवाकर बजरी परिवहन से संबंधित रवानगी एवं अन्य कागजात मांगे गए तब चालक द्वारा वाहन व बजरी संबंधित दस्तावेजों की संतोषपद्र जानकारी नहीं दिए जाने पर वाहन को सहायक खनिज अभियंता बालेसर चंदन कुमार को बुलाकर वाहन को सीज करवाया तथा पुलिस थाना बालेसर में पुलिस की निगरानी में खड़ा करवाया गया।
सत्यापन में पाया कि बजरी परिवहन संबंधित दस्तावेज अन्य वाहन के होने से अवैध बजरी परिवहन का मामला बना। तब खान विभाग एवं एनजीटी के नियमानुसार 208750/- की पेनेल्टी व जुर्माना राशि वसूल की गई। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की पालना में बालेसर उपखण्ड का यह प्रथम मामला है जिसमें अवैध बजरी परिवहन में एक लाख का अतिरिक्त जुर्माना वसूला गया है। निप्र

ट्रेंडिंग वीडियो