script

हेड कांस्टेबल और वेंडर की बाइक चुराई तो छह घंटे में पकड़ा गया चोर

locationजोधपुरPublished: Jan 28, 2019 10:31:23 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

-एक पार्किंग से वाहन चुरा दूसरी में पार्क कर देता था वाहन चोर

Head constable and vendor's bike stolen, then thief caught in six hour

हेड कांस्टेबल और वेंडर की बाइक चुराई तो छह घंटे में पकड़ा गया चोर

जोधपुर. रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने की पार्र्किंग से हेडकांस्टेबल और वेंडर की बाइक चुराने वाले को गिरफ्तार कर महज 6 घंटे बाद पकड़ लिया गया। वाहन चोर महात्मा गांधी अस्पताल की पार्र्किंग में वाहन चुराने की फिराक में घूम रहा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चार दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) ममता राहुल ने बताया कि रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने के बाहर स्टाफ की पार्र्किंग से हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह व वेंडर रविंद्र नागौरी की बाइक चोरी हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थानाधिकारी रविंद्र बोथरा के नेतृत्व में एसआइ कैलाश सिंह, हेडकांस्टेबल जगदीश सिंह, कांस्टेबल राजुसिंह, मोहनलाल, रमेश, रिडमल की स्पेशल टीम ने महज 6 घंटों में आरोपी पाली के रोहट में बाण्डाई मेघवालों का बास निवासी अर्जुनराम पुत्र कुपाराम को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दुपहिया वाहन चोरी के आधा दर्जन मामले दर्ज हो रखे हैं। इनमें से एक मामले में जीआरपी ने उसे जेल भिजवाया था। जेल से छूटने से महज दो दिन बाद उसने जीआरपी थाने की पार्र्किंग से बाइक चुरा ली।
एक पार्किंग से चुरा दूसरी पार्र्किंग में छुपाता
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह रेलवे स्टेशन से बाइक चुराने के बाद एमडीएम, एमजीएच व अन्य पार्र्किंग स्थाल पर बाइक पार्क कर देता था। इसके बाद ग्राहक मिलने पर पार्र्किंग से बाइक उठाकर बेचता था। इसी तरह अस्पतालों की पार्र्किंग से वाहन चुराकर रेलवे स्टेशन की पार्र्किंग में पार्क करता था।
दो जेबकतरों को पकड़ा
जीआरपी टीम ने सोमवार को रेलवे स्टेशन परिसर में दो जेबकतरे प्रतापनगर निवासी कालु उर्फ मोहित पुत्र बबलु वाल्मिी व पुराना कब्रिस्तान नैनी बाई का मंदिर के पास रहने वाले अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सतार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुराने की फिराक में घूम रहे थे।
हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
जीआरपी अधीक्षक ममता राहुल ने जीआरपी थाने में कार्यरत हेडकांस्टेबल निम्बाराम को लाइन हाजिर कर दिया। उसके खिलाफ ड्यूटी के समय लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थी।

ट्रेंडिंग वीडियो