scriptदूरदराज के गांवों तक पहुंचने लगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद | Help of oxygen concentrator reaches remote villages | Patrika News

दूरदराज के गांवों तक पहुंचने लगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद

locationजोधपुरPublished: May 15, 2021 10:50:33 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

जयपुर फूट यूएसए की ओर से वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिये उपलब्ध करवाई जा रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें दूर दराज के गांवो में पहुंचने लगी है। गांवों के सरकारी अस्पताल या कोविड सेंटर के अलावा घरों में भी इसका उपयोग किया जाने लगा है।

दूरदराज के गांवों तक पहुंचने लगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद

दूरदराज के गांवों तक पहुंचने लगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद

जोधपुर।
जयपुर फूट यूएसए की ओर से वडेर चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिये उपलब्ध करवाई जा रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें दूर दराज के गांवो में पहुंचने लगी है। गांवों के सरकारी अस्पताल या कोविड सेंटर के अलावा घरों में भी इसका उपयोग किया जाने लगा है।
गांवों तक मदद पहुंचाने का रोड मैप को तैयार करने की पहल राजस्थान फाउंडेशन के अमरीका चेप्टर के अध्यक्ष के.के मेहता ने की थी। इसके बाद राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव का सहयोग प्राप्त हुआ। मेहता ने इस सहयोग के लिए आयुक्त श्रीवास्तव को चि_ी लिख आभार जताया है। साथ ही उन्होंने नागौर जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी की भी प्रशंसा की है। कुछ दिन पहले डीडवाना, कुचामन, परबतसर में भी मशीनें पहुंचाई गई थी। जयपुर फूट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि रूस की कंपनी से साथ फिर करार हुआ है। इस आर जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आ रहे हैं वह भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को भेजे जाएंगे, इसके बाद जरूरत होने पर उनके जरिये इनका वितरण होगा।
दूरदराज के गांवों तक पहुंचने लगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो