script

पत्रिका हमराह में जुटा जोधपुर, थीम रोड पर हुई 20 से अधिक एक्टिविटीज में लोगों ने मनाई सेहतमंद सुबह

locationजोधपुरPublished: Oct 14, 2018 09:59:58 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

छोटे से छोटा बच्चा और युवा से लेकर बुजुर्ग, कोई भी आकर किसी भी एक्टिविटी जोन में पार्टिसिपेट करता दिखा।

hamrah in jodhpur

humrah event, morning humrah event, rajasthan patrika humrah, patrika Hamrah, Hamrah in Jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से फिर से उमंग…उल्लास और ऊर्जा की तरंगें बिखेरते हुए मस्ती व रोमांच का कार्निवाल यानी हमराह के चौथे सफर का आगाज रविवार को प्रतापनगर क्षेत्र से हुआ। चौथे सफर की शुरुआत थीम रोड प्रतापनगर शॉपिंग सेन्टर चौक से जोगमाया मंदिर तक रही। जहां सुबह 6.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक हजारों लोग मस्ती व रोमांच के सागर में हिलोरे लिए। जोधपुर के हमराह कोई भी क्रिएटिव एक्टिविटी कर सकेंगे। फ न व फि टनेस के कार्निवाल में सभी के लिए फ्री एंट्री रखी गई है। थीम रोड को ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से व्हीकल फ्री घोषित किया गया। व्हीकल फ्री रोड दरअसल एक्टिविटी फ्री रोड रही। यहां मॉर्निंग वॉकर्स के लिए नॉन फॉर्मल व फ्री एक्टिविटी जोन हुए। छोटे से छोटा बच्चा और युवा से लेकर बुजुर्ग, कोई भी आकर किसी भी एक्टिविटी जोन में पार्टिसिपेट करता दिखा।
20 से अधिक एक्टिविटी हुई
करीब दो घण्टे के दौरान थीम रोड पर 20 से अधिक एक्टिविटी हुई। इसमें वॉकिंग, जॉगिंग के साथ पारंपरिक खेल का रोमांच हुआ। बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए स्केटिंग, सेल्फ डिफेंस, योगा, कराटे, बैडमिंटन, वेस्टर्न डांस, डोज बॉल व जिम्नास्टिक जैसे इवेंट भी हुए। छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेल के विजेताओं को हाथों-हाथ पुरस्कार भी दिए गए। कुछ क्रिएटिव करने वालों के लिए रंगोली व पेंटिंग रखी गई थीं। बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर हुए। जहां उन्होंने फ्री में स्वास्थ्य जांच करवाई।
इनका रहा विशेष सहयोग

भारत सेवा संस्थान के नरपतसिंह कच्छवाह, अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र चौपासनी के रामदयाल चौधरी, कुशिया डीजे व इवेन्ट्स के सतीश जांगिड़ व अक्षय, फ्री हेल्थ चेकअप प्रतापनगर के भरत कुमार, शिवांगी टेन्ट हाउस के कपिल शाक्य, इस्कॉन (हरिनाम कीर्तन )के सुंदरलाल दास प्रभु, लामा काई कराटे व योगा के मंगलसिंह, एक्यूप्रेशर के राजेन्द्र सांखला व किशनलाल प्रजापत, आरोग्य पाइल्स निदान केन्द्र मंडोर के राजेश गुप्ता, रणछोड़ शहनाई वादन के राजेन्द्र परिहार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान के सुरेन्द्र भंडारी, जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट के अमित जोशी, हल्ला बोल मंच के अमित-संजू व्यास, चौहान कोचिंग क्लासेज के नवीन राजेन्द्र सिंह चौहान, अरविन्द अश्विनी कुमार जोशी की ओर से व्यायाम प्रदर्शन, मेलोड़ी किंग्स (सदाबहार नगमों ) के माजिद हुसैन, भाग्योदय योग दर्शन केन्द्र के घेवरचंद सारस्वत, मंथन क्लासेज इंस्टीट्यूट पावटा, योगा मास्टर स्वरांजय ‘सूमी’ का योग प्रदर्शन, सहित क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं का सहयोग रहेगा। स्वामी विवेकानंद मित्र मंडली प्रतापनगर के सुनिल व्यास, सुरेश शर्मा, रूपेश चितारा, अमित जैन, लवेश बट्टू, जुगल माहेश्वरी दिनेश माथुर, सन्नी भिमानी, दिव्यांशु व आदर्श जीनगर विकास समिति की ओर से चाय, और अल्पहार व्यवस्था, यशोदा आसेरी की ओर से पानी के कैम्पर, जयसिंह चौहान की ओर से चाय-कॉफी, जोगमाया मंदिर विकास समिति, सुभाष पार्क मोहल्ला विकास समिति सदस्य तथा जीनगर समाज के कुंदन सांखला, भरत आसेरी, लक्ष्मण सांखला व्यवस्था में सहयोग किया।