scriptकपड़े की अवैध धुलाई इकाई सील | Illegal Washing Unit Seal | Patrika News

कपड़े की अवैध धुलाई इकाई सील

locationजोधपुरPublished: Oct 18, 2020 06:57:14 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

– शेरगढ़ के तिबना गांव में चल रही थी कपड़े की धुलाई

कपड़े की अवैध धुलाई इकाई सील

कपड़े की अवैध धुलाई इकाई सील

जोधपुर.
एनजीटी के आदेश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को जिले के शेरगढ़ थानान्तर्गत तिबना गांव में चल रही कपड़े की एक अवैध धुलाई इकाई सील कर 140 थान जब्त किए। संचालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।
एसटीएफ प्रभारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील के पंवार के अनुसार तिबना में मूलसिंह पुत्र रामसिंह के खेत में कपड़े की धुलाई इकाई संचालित होने की सूचना पर दबिश दी गई। जांच के दौरान 30 गुणा 40 क्षेत्रफल में बने अडाण पर कपड़े के चालीस थान सुख रहे थे। पास ही छह हौदियों के पास कपड़े के बीस थान और रखे मिले। एक पौंडिंग मशीन भी लगी हुई थी।
पास ही कपड़े की धुलाई के लिए गड्डा खोदकर डिक्की बनाई हुई थी और ट्यूबवेल से पाइप कनेक्शन कर उसमें पानी भरा हुआ था। कपड़े धुलाई के बाद कैमिकल का गंदा पानी खेत में छोड़ा जा रहा था। जिससे प्रदूषण फैल रहा था। इकाई संचालक मूलसिंह पुत्र रामसिंह के खिलाफ पर्यावरण व वातावरण को प्रदूषित करने के संबंध में शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो