IMD Cyclone Alert: कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी

IMD Rainfall Alert Weather Forecast : राजस्थान पर मौसम मेहरबान है। नौतपा के बीच रिकार्ड बारिश हो रही है। 3 जून को मौसम विभाग ने फिर से मूसलाधार बारिश और प्रचंड़ अंधड़ का अलर्ट जारी किया है।

जोधपुर

Updated: May 31, 2023 04:04:06 pm


IMD Rainfall Alert Weather forecast : राजस्थान पर मौसम मेहरबान है। नौतपा के बीच रिकार्ड बारिश हो रही है। 3 जून को मौसम विभाग ने फिर से मूसलाधार बारिश और प्रचंड़ अंधड़ का अलर्ट जारी किया है। मानूसन की तुलना में अब तक एक चौथाई बारिश हो गई है। मई की अगर बात करें तो आठ पश्चिमी विक्षोभ इस माह आए हैं। इसके असर के कारण पूरे महीने में सिर्फ पांच से सात दिन ही गर्मी पड़ी है। मई के आरंभ में 12 मई तक बारिश का दौर बना रहा और अब अंतिम सप्ताह में हर दूसरे दिन आए पश्चिमी विक्षोभ ने जैसेलमेर गड़ीसर तालाब तक को लबालब भर दिया।

भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश में मूसलाधार बारिश और प्रचंड आंधी देखने को मिलेगी। इसके बाद अगले दो दिनों में बारिश का यह सिलसिला धीरे धीरे कम हो जाएगा। मौसम का असर 4 जून तक बना रहेगा। ऐसे में तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। राजस्थान में अब तक 100 मिलीमीटर के करीब बारिश हो गई है। इसके कारण आर्द्रता का स्तर बेहतर रहेगा। इसके कारण गर्मी भी नियंत्रण में रहेगी। इस माह भी हीटवेब चलने की संभावना नगण्य है।

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="fxcbvbewwaertx0_1.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/31/fxcbvbewwaertx0_1_8278559-m.jpg">


पाकिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ का असर 31 मई को खत्म होने से पहले ही 1 जून को एक और पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में गुरुवार को सीमा से सटे बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर और जालोर में आंधी, बारिश और 50 किलोमीटर से अधिक गति का अधंड़ देखने को मिल सकता है।

सात किलोमीटर की गति से बढ़ रहा है चक्रवात
पाकिस्तान की तरफ पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र भी राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। इस तंत्र की गति साढ़े सात किलोमीटर तक जा रही है। यह 73 डिग्री अक्षांश और 20 डिग्री उत्तर देशांतर से पश्चिमी की तरफ आ रहा है। इस समय यह पाकिस्तान का सिंध और पंजाब प्रांत को अच्छादित किए हुए है। 1 जून को यह राजस्थान पहुंच जाएगा।

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="fxcgxqzwyaivj1w.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/31/fxcgxqzwyaivj1w_8278559-m.jpg">
सुखबीर Twitter IMAGE CREDIT:
mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="imd_forecast.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/31/imd_forecast_8278559-m.jpg">


अगले चार दिन ऐसे रहेगा मौसम

  • 1 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर में बारिश होगी।
  • 2 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर में बारिश होगी।
  • 3 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान बीकानेर में बारिश होगी।
  • 4 जून- पूर्वी राजस्थान में आने वाले जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग और पश्चिमी राजस्थान बीकानेर में बारिश होगी।

 

 

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जोधपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Parliament Special Session : फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए BJP सांसद, जानिए नई संसद में एंट्री से पहले क्या-क्या होगाWomen Reservation Bill in parliament: महिला आरक्षण पर UP को सबसे अधिक होगा लाभ, बढ़ जाएंगे सांसद-विधायककनाडा ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या की साजिश का लगाया आरोप, भारत ने दिया करारा जवाबसंसद के नए भवन में आज शुरू होगी विशेष सत्र की कार्यवाही, जानिए किसे नेता को कौन- सा कमरा हुआ अलॉटदुनिया में नक्काशी का प्रतीक है पुराना संसद भवन, 97 साल पहले निर्माण में खर्च हुए थे इतने लाख रुपयेBJP Leader Murder: बिहार में जंगलराज! सीवान में BJP नेता की हत्या, बीच सड़क पर मारी गोलीMission 2024: प्रियंका गांधी और मायावती मिलीं, I.N.D.I.A गठबंधन में आ सकती है BSPWeather Update : यूपी में 12 की मौत, गुजरात-एमपी में 19700 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया, कहीं बाढ़ जैसे हालात तो कहीं रद्द हो रहीं ट्रेनें
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.