scriptप्रभारी मंत्री चौधरी ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा | In-charge minister Chaudhary reviewed the budget announcements | Patrika News

प्रभारी मंत्री चौधरी ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

locationजोधपुरPublished: Apr 01, 2021 09:30:28 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

प्रभारी मंत्री व उपमुख्य सचेतक विधानसभा महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दूरदर्शी बजट पेश किया है।

प्रभारी मंत्री चौधरी ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

प्रभारी मंत्री चौधरी ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा

जोधपुर।
प्रभारी मंत्री व उपमुख्य सचेतक विधानसभा महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दूरदर्शी बजट पेश किया है। इसमें पिछले दो बजट की कुल घोषणाओं से 27 प्रतिशत घोषणाएं अधिक है। वे कलक्टे्रट सभागार में गुरुवार को विधायकगण, महापौर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित डीएमएससी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विधायक कोष की राशि बढाकर 5 करोड़ कर दी है। जिला प्रशासन विधायको की राय के अनुरूप इस राशि से होने वाले विकास कार्यो को प्राथमिकता दें। जिले में सैन्ड स्टोन का व्यवसाय प्रमुखता से किया जाता है ऐसे में यहां सिलिकोसिस पीडि़तों की संख्या अधिक सामने आती है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में सिलिकोसिस पीडि़तो की मदद के लिए सिलिकोसिस नीति बनाई है।
उन्होंने कोविड मैनेजमेंट बेहतर करने, नहरबंदी के दौरान समुचित जलापूर्ति के निर्देश तदिए। शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, बिलाडा विधायक हीराराम मेघवाल ने अपने संबंधित क्षेत्र की बजट घोषणाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन बजट एवं अन्य घोषणाओं की समयबद्ध कार्रवाई के लिए कार्य कर रहा है। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को 5 लाख रूपये तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 1 मई से प्रारंभ होने वाली चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर महापौर कुन्ती देवड़ा, अयूब खान, सईद अंसारी, एडीएम प्रथम मदन लाल नेहरा, मुकेश कुमार कलाल, अंजुम ताहिर सम्मा, सत्यवीर यादव, रामचन्द्र गरवा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो