घरवाले गांव में, पीछे 20 तोला सोना व 40 तोला चांदी चोरी
- भगवती कॉलोनी के सूने मकान के ताले टूटे

घरवाले गांव में, पीछे 20 तोला सोना व 40 तोला चांदी चोरी
- भगवती कॉलोनी के सूने मकान के ताले टूटे
जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पास भगवती कॉलोनी में सूने मकान के ताले तोडक़र चोर बीस तोला सोना व चालीस किलो चांदी के आभूषण चुराकर ले गए।
पुलिस के अनुसार मूलत: बाप हाल भगवती कॉलोनी निवासी मनोहरलाल पुत्र लिखमीचंद पालीवाल गत 21 दिसम्बर को परिवार सहित पैतृक गांव बाप गया था। सार-संभाल और पौधों को पानी पिलाने के लिए भतीजा सुनील घर आया तो मुख्य दरवाजे का ताला खुला था। अंदर दरवाजों के कूंदे व ताले टूटे हुए थे। भतीजे की सूचना पर मनोहरलाल तुरंत घर लौटे। पूरा मकान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने अंदर अलमारियों के ताले तोडक़र बीस तोला सोना और चालीस किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। साथ ही सत्तर हजार रुपए व दो घडि़यां भी चोर चुरा ले गए। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू की।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज