
जोधपुर में एक डॉक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट देने का खुले आम ले रहा पैसा, देखिए वीडियो
जोधपुर. राजकीय रेजिडेंसी चिकित्सालय का एक चिकित्सक सेना भर्ती के मेडिकल सर्टिफिकेट देने की एवज अभ्यर्थियों से 100-100 रुपए की घूस ले रहा था। इसको अभ्यर्थियों ने अपने कैमरे में कैद कर सार्वजनिक कर दिया। प्रारंभिक जांच में सीएमएचओ ने डॉ. मनीष माहेश्वरी को एपीओ कर दिया।
दरअसल, आर्मी भर्ती अभ्यर्थी दिनेश विश्नोई व राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि सुबह दो-तीन घंटे भी वे अस्पताल आए थे, लेकिन उन्हें चिकित्सक मिला नहीं। उसके बाद चिकित्सक ने एक फार्म के 150 रुपए बताए। इस पर अभ्यर्थियों ने खुद को किसान परिवार का बताया। इस पर चिकित्सक ने 50 रुपए छोड़ सौ-सौ रुपए लेने के लिए राजी हो गया। इस जानकारी को पाकर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने तत्काल प्रभाव से डॉ. मनीष माहेश्वरी को एपीओ कर दिया है। वहीं वायरल वीडियो में डॉक्टर के समक्ष अभ्यर्थी साफ कह रहे है कि सरकारी अस्पताल में बगैर पैसे कोई काम होता है क्या? जिसमें डॉ. माहेश्वरी किसी प्रकार का गुरेज या ऑब्जेक्शन करते नहीं दिखाई दे रहे है।
हमने जांच कमेटी बैठा दी है
मैंने चिकित्सक को एपीओ कर दिया है। जांच के लिए एडिशनल सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ को नियुक्त कर दिया है। प्रारंभिक जांच में पैसे का लेनदेन सामने आ गया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि सेना भर्ती वालों को पावटा भेजा गया था। वे फिर से वापस यहां भी आए है। पूरी जानकारी जांच में सामने आ जाएगी।
- डॉ. बलवंत मंडा, सीएमएचओ
Published on:
08 Jan 2020 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
