scriptजोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 100000 पार | In Jodhpur, the number of infected crosses 100000 | Patrika News

जोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 100000 पार

locationजोधपुरPublished: May 11, 2021 11:26:57 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– 1303 नए रोगी और 1453 डिस्चार्ज
 

जोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 100000 पार

जोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 100000 पार

जोधपुर। कोरोना संक्रमण का आंकड़ा मंगलवार को एक लाख के पार हो गया। मंगलवार को 1303 नए रोगियों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 1041 पर पहुंच गया। वहीं मंगलवार को 1453 रोगी ठीक भी हुए हैं, ऐसे में अब तक 75169 रोगी ठीक हो चुके हैं। 30 संक्रमितों की मौत हो गई।
दूसरी लहर में यह तीसरा मौका है जब नए संक्रमितों से ज्यादा उससे ठीक होने वालों की संख्या है। सोमवार को 5300 से ज्यादा नमूनों की जांच हुई जिसमें 1303 मामले संक्रमित पाए गए, संक्रमण दर भी 24 फ़ीसदी के आसपास रही। लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों का सिलसिला अभी तक जारी है। कोरोना के 13 माह से अधिक के समय मे जोधपुर में सरकारी आंकड़ो में मरीज 1 लाख से ज्यादा हो गए है। मई के 11 दिन में 357 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस अवधि में 22,873 संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 18,398 मरीज ठीक हो चुके है।
30 का टूटा दम
एमडीएम अस्पताल में अजित कॉलोनी निवासी देवेंद्र दुग्गल (65), फलोदी के चाडी निवासी पेपी देवी (46), झालामंड निवासी महेंद्र सिंह (49), पीलवा निवासी भूराराम (58), मंडोर निवासी पोकर राम (55), धवा निवासी रूपराम (35), टापू निवासी सोनीदेवी (37), पीपाड़ निवासी गंगा देवी (70), पीपाड़ के चिरढाणी निवासी गुटकी देवी (60), बेलवा निवासी पूकानाथ (52), भोपालगढ़ निवासी भूराराम (53), खींवसर निवासी दीप कंवर (85) का दम टूट गया। सांगरिया निवासी सीता देवी (58), तिंवरी निवासी शम्मु कंवर (72), कृषि मंडी निवासी सुभद्रा देवी (70)
एमजीएच में गोकुल जी की प्याऊ निवासी शांति देवी (65), बिलाड़ा निवासी फतेह कंवर (85), राजीव नगर निवासी पुरुषोत्तम (53), भगवती कॉलोनी निवासी कमला देवी (85), बलदेव नगर निवासी भंवरलाल (65), पोकरण निवासी इंदिरा देवी (52) बिराई निवासी चुकी देवी (70) की मृत्यु हुई है। एम्स में बाला की ढाणी बिलाड़ा निवासी प्रहलादराम (65), शंकर नगर निवासी भारत माहेश्वरी (64) व माणक चौक निवासी मयंक माथुर (52) सहित कुल 30 जनों का दम टूट गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो