scriptजेएनवीयू के विज्ञान संकाय में कक्षाओं व प्रयोगशालाओं का उदघाटन | Inauguration of classes and laboratories in JNVU's Faculty of Science | Patrika News

जेएनवीयू के विज्ञान संकाय में कक्षाओं व प्रयोगशालाओं का उदघाटन

locationजोधपुरPublished: Apr 16, 2021 08:15:33 pm

JNVU News
 

जेएनवीयू के विज्ञान संकाय में कक्षाओं व प्रयोगशालाओं का उदघाटन

जेएनवीयू के विज्ञान संकाय में कक्षाओं व प्रयोगशालाओं का उदघाटन

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की अनुदान राशि से निर्मित नई कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, विभागाध्यक्ष के लिए कार्यालय का कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने उद्घाटन किया। गणित व सांख्यिकी विभागाध्यक्ष प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि इस विभाग को लम्बे समय से गणित व सांख्यिकी प्रयोगशालाओं की आवश्यकता थी जो अब रूसा अनुदान राशि से पूर्ण हुई है। भवन में तकरीबन सौ विद्यार्थीयों के लिए संगोष्ठी कक्ष का निर्माण भी किया गया है। एक स्मार्ट कक्षा-कक्ष का निर्माण भी पूर्व में हो चुका है। नए कक्षा-कक्षों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है ताकि अध्यापन व शोध कार्य का संचालन शीघ्र किया जा सके। नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण गहलोत ने बताया कि भवन का निर्माण आरएसआरडीसी जोधपुर द्वारा किया गया है। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अशोक पुरोहित, पूर्व सिंडिकेट संदस्य प्रो. चेनाराम चैधरी, प्रो. विमला शेराॅन, प्रो. एच. एस. सिंह, मुख्य अभियंता प्रो. रवि सक्सेना, विश्वविद्यालय अभियंता रवि पुरोहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो