सर्दी व कोहरा बढऩे से फसलों में आई चमक, गेंहू, सरसों, जीरा व चना की फसलों को फायदा
- प्रदेश में रबी फसलों के अच्छे पैदावार की उम्मीद
- जिले में 5 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में रबी सीजन की बुवाई

जोधपुर. रबी फसलों में सर्दी बढऩे व कोहरे से चमक आने लगी है। फसलों में आई रौनक से किसानों के पाले से फ सल खराबे से मुरझाए हुए चेहरों पर मुस्कान आने लगी है। जिले में करीब 5 लाख हैक्टेयर क्षेत्र रबी सीजन की बुवाई हुई है। जिसमें गेंहू, सरसों व जीरे की बुवाई प्रमुख रूप से हुई है। सरसों के बाजार भाव में तेजी के चलते सरसों व तारामीरा की बुवाई बढ़ी है। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में जिले में पाला गिरने से फ सलों को नुकसान पहुंचा था लेकिन अब कोहरा छाने से फ सलें खिलने लगी है व प्रदेश में फ सलों में चमक से किसानों को अच्छे उत्पादन की उम्मीद बनी है। अगेती जीरे को छोडक़र सभी फ सलों के लिए कोहरा फ ायदा करने वाला है। क्षेत्र में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है जो फ सलों के लिए वरदान है। किसानों को सरसों के बाजार भाव में बढ़ोतरी व नई फ सल आने तक आवश्यकता से कम उपलब्ध स्टॉक के चलते अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है। वहीं चने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से भी इस बार रबी फ सलों के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है।
रबी सीजन बुवाई लाख हैक्टेयर में
फ सल--- बुवाई
जीरा--- 1.80
सरसों--- 1.00
गेहंू--- 1.10
चना--- 0.35
इसबगोल-- 0.25
मैथी-- 0.05
धनिया--- 0.05
लहसुन-- 0.12
अन्य--- 0.28
कुल--- 5.00
सर्दी व कोहरा बढऩे से रबी फ सलों के अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। किसानों का रुझान सरसो व चने की ओर बढ़ा है। ऐसे में किसानों को अच्छे उत्पादन के साथ अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है।
तुलछाराम सिंवर, प्रांत प्रचार प्रमुख
भारतीय किसान संघ
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज