scriptIndia first test track of Railways in Rajasthan train will run at a speed of 220 kilometers per hour | राजस्थान में यहां बनेगा US, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर देश का पहला टेस्ट ट्रैक, 220 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन | Patrika News

राजस्थान में यहां बनेगा US, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर देश का पहला टेस्ट ट्रैक, 220 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

locationजोधपुरPublished: Sep 28, 2023 05:26:09 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

India First High Speed Train Test Track In Rajasthan: अमरीका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर देश का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर के नावां स्टेशन में बनेगा।

India First High Speed Train Test Track In Rajasthan:

India First High Speed Train Test Track In Rajasthan: अमरीका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर देश का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर के नावां स्टेशन में बनेगा। रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की ओर से विकसित किए जा रहा ट्रैक जोधपुर मंडल के नावां रेलवे स्टेशन के पास गुढा-ठठाणा मीठड़ी के बीच बनाया जा रहा है। 819.90 करोड़ रुपए की लागत से करीब 60 किलोमीटर लंबा यह डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2024 तक तैयार होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रैक परियोजना के पूरा होने के साथ भारत ऐसा पहला देश होगा, जिसके पास रोलिंग स्टॉक के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों की व्यापक परीक्षण सुविधाएं होंगी। इससे रेलवे से संबंधित अनुसंधान, परियोजनाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी समस्याओं का समाधान संभव होगा। टेस्ट ट्रैक का निर्माण दो फेज में पूरा होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.