6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल मंत्री ने बढ़ाया जोधपुर शहर के युवा कलाकारों का हौसला, इंस्टा अकाउंट पर की तारीफ

शहर के भास्कर सर्किल से जेडीए कार्यालय की ओर जाने वाली लोको रोड की दीवार पर युवा कलाकारों की पेंटिंग को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी सराहा है। इन पेंटिंग्स की फोटो शेयर करते हुए गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि रेलवे की दीवार पर इस तरह के जागरूकता वाले संदेश की पेंटिंग करने वाले युवा कलाकार बधाई के पात्र हैं।

2 min read
Google source verification
indian rail minister piyush goyal praised artists of jodhpur

रेल मंत्री ने बढ़ाया जोधपुर शहर के युवा कलाकारों का हौसला, इंस्टा अकाउंट पर की तारीफ

जोधपुर. शहर के भास्कर सर्किल से जेडीए कार्यालय की ओर जाने वाली लोको रोड की दीवार पर युवा कलाकारों की पेंटिंग को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी सराहा है। इन पेंटिंग्स की फोटो शेयर करते हुए गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि रेलवे की दीवार पर इस तरह के जागरूकता वाले संदेश की पेंटिंग करने वाले युवा कलाकार बधाई के पात्र हैं। उड़ान फाउंडेशन के वरुण धनाडिया और रक्षक फाउंडेशन के राहुल धूत ने बताया कि 15 दिन तक 13000 स्क्वायर फीट की दीवार पर सृजनांश कम्युनिटी और एफडीडीआई के युवा कलाकारों के साथ मिलकर इस कला को अंजाम दिया गया। इससे पहले रेल मंत्री गोयल ने जोधपुर स्टेशन की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसे जगमग और स्वच्छ स्टेशन के रूप में पूरे देश के सामने प्रस्तुत किया था।

सामाजिक जागरुकता के मुद्दों पर पैंटिंग्स को सराहा
जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शनिवार को युवा कलाकारों की ओर से शहर के भास्कर सर्किल से जेडीए कार्यालय की ओर जाने वाली सडक़ की दीवार पर की गई वॉल आर्ट की तारीफ की। जल शक्ति मंत्रालय से संबंधित पैंटिंग देख उन्होंने कहा कि इससे जोधपुर वासियों को सीख लेनी चाहिए। शेखावत ने इसे अपने सोशल मीडिया पर लाइव शेयर भी किया। वॉल पेंटिंग आर्ट के समापन कार्यक्रम में पहुंचे शेखावत का रक्षक फाउंडेशन के राहुल धूत और उड़ान फाउंडेशन के वरुण धनाडिया ने स्वागत किया। उनके साथ महापौर घनश्याम ओझा, उपमहापौर देवेंद्र सालेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी भी थे। शेखावत ने 13 हजार वर्ग फीट की वॉल पैंटिंग्स के बारे में जानकारी ली। धनाडिया ने बताया कि शेखावत करीब 1 घंटे तक इन कलाकारों से मिले और उनका हौसला बढ़ाया। सृजनांश कम्युनिटी, एफडीडीआइ इंस्टीटयूट के छात्र भास्कर, शान, मेघा, भारती, दिव्यांशु, शिवांक्षी, पलक, डॉ. शिल्पी, कुशाल ने पानी बचाओ, जल ही जीवन, रक्तदान महादान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक उपयोग बंद व स्वच्छ भारत विषयक पैंटिग्स को 15 दिन में आकार दिया है।