scriptशुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें, जयपुर के लिए इंटरसिटी व बांद्रा के लिए सूर्यनगरी हुई रवाना | indian railways has started passenger trains amid corona lockdown | Patrika News

शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें, जयपुर के लिए इंटरसिटी व बांद्रा के लिए सूर्यनगरी हुई रवाना

locationजोधपुरPublished: Jun 01, 2020 04:23:05 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

रेलवे की ओर से सोमवार से देशभर में 200 यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। जिसमें एक्सप्रेस/मेल, दुरंतों व जनशताब्दी ट्रेनों का संचालन होगा। ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होगी। रेलवे से जारी सूची के अनुसार जोधपुर के लिए चार ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है।

indian railways has started passenger trains amid corona lockdown

शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें, जयपुर के लिए इंटरसिटी व बांद्रा के लिए सूर्यनगरी हुई रवाना

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. रेलवे की ओर से सोमवार से देशभर में 200 यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। जिसमें एक्सप्रेस/मेल, दुरंतों व जनशताब्दी ट्रेनों का संचालन होगा। ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होगी। रेलवे से जारी सूची के अनुसार जोधपुर के लिए चार ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। इनमें जयपुर से चलकर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 11 बजे जोधपुर आएगी व वापसी में यही ट्रेन शाम 4 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार, जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए सूर्यनगरी स्पेशल एक्सप्रेस है, जो शाम 7 बजे रवाना होगी।
दिल्ली से जोधपुर आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 जून यानि मंगलवार को जोधपुर आएगी व शाम को दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह त्रि-साप्ताहिक ट्रेन है। इसी प्रकार, हावड़ा एक्सप्रेस 3 जून को सुबह जोधपुर आएगी व शाम को हावड़ा के लिए रवाना होगी।
गाड़ी संख्या- कहां से– कहां तक
02463/64 – जोधपुर–दिल्ली
02477/78 – जयपुर– जोधपुर
02479/80 – बांद्रा टर्मिनस– जोधपुर
02307/08 – हावड़ा– बीकानेर/जोधपुर

बुकिंग स्थिति
आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को जोधपुर से चलने वाली ट्रेनों की स्थिति यह है
जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी
श्रेणी—- आरक्षण स्थिति
एसी थ्री टायर– 82 सीट उपलब्ध
एसी चेयर कार- 169 सीट उपलब्ध
सैकेण्ड एसी- 616 सीट उपलब्ध
सूर्यनगरी स्पेशल एक्सप्रेस
श्रेणी—- आरक्षण स्थिति
सैकेण्ड सीटिंग — 242 सीट उपलब्ध
स्लीपर – आरएसी 93
थ्री टायर एसी- 03 सीट उपलब्ध
सैकेण्ड एसी- 01 सीट उपलब्ध
फस्र्ट एसी- 01 सीट उपलब्ध
स्लीपर क्लास में 1 से 3 जून तक आरएसी चल रही है। 4 जून से सीटें उपलब्ध है।
(स्त्रोत- आइआरसीटीसी वेबसाइट शाम 6.30 बजे का अपडेट )
रेलवे प्रशासन तैयार
रेलवे प्रशासन की ओर से सोमवार से शुरू हो रही यात्री ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां कर ली गई है। रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।
प्रमुख गाइडलाइन
– जोधपुर रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन के लिए यात्रियों को सिर्फ मुख्यद्वार से ही प्रवेश दिया जाएगा।
– द्वितीय प्रवेश द्वार ( केन्द्रीय जेल के पास वाला) से प्रवेश बंद रहेगा ।
– यात्री को स्टेशन करीब 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
– स्टेशन पर लगेज सेनेटाइज, हैण्ड सेनेटाइज, थर्मल स्केनिंग, टिकट जांच व यात्री को फॉर्म दिया जाएगा भरने के लिए।
– ट्रेन में कोई लिनन कंबल और पर्दा नहीं दिया जाएगा। यात्रियों को अपने स्वयं के लिनन लाना होगा।
– सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कर उपयोग करना अनिवार्य है।
– कन्फ र्म टिकट वाले यात्री को ही स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
– सभी यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश के समय फेस कवर, मास्क पहनना अनिवार्य है।
– सोशल डिस्टेंसिंंग का ध्यान रखना होगा।
मुम्बई से जोधपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
मुम्बई के बांद्रा से रवाना होकर रविवार सुबह 11.46 मिनट पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 352 यात्रियों को लेकर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों व उनके सामान को सेनेटाइज किया गया। नाम, पते नोट किए गए। स्क्रीनिंग कर सभी यात्रियों को 11 रोडवेज बसों से नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर व फलौदी के लिए रवाना किया। इस दौरान व्यवस्थाओं में आईएएस वंदना सिंघवी, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा विभाग की टीम सहित दो चिकित्सक व 10 नर्सिंगकर्मी, शिक्षक व शिक्षिकाएं, सिविल डिफेंस, स्वंय सेवक, आरपीएफ जवान भी लगे हुए थे।
13 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई, 12 गई
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जोधपुर में अन्य राज्यों में रहने वाले श्रमिकों, प्रवासियों को लेकर अभी तक 13 श्रमिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर आ चुकी है। 12 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से जोधपुर में अन्य राज्यों के यहां फंसे श्रमिकों को निशुल्क उनके राज्य भेजा जा चुका है।
इधर, 33 यात्री 17 अस्थि कलश ले हरिद्वार रवाना
रोडवेज बस स्टैंड से रविवार सुबह सवा 11 बजे एक मोक्ष कलश स्पेशल बस हरिद्वार के लिए रवाना हुई। बस में 33 यात्री 17 अस्थि कलश लेकर हरिद्वार रवाना हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो