scriptरामदेवरा मेले के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, 24 से शुरू होगा संचालन | indian railways will run 5 special trains for Ramdevra mela | Patrika News

रामदेवरा मेले के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, 24 से शुरू होगा संचालन

locationजोधपुरPublished: Aug 21, 2019 04:11:14 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

रेलवे प्रशासन रामदेवरा मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए 24 अगस्त से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने जोधपुर‌-रामदेवरा, जोधपुर-पोकरण, जोधपुर-मारवाड़ जं तथा लालगढ़- रामदेवरा के बीच मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

indian railways will run 5 special trains for Ramdevra mela

रामदेवरा मेले के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, 24 से शुरू होगा संचालन

जोधपुर. रेलवे प्रशासन रामदेवरा मेले के यात्रियों की सुविधा के लिए 24 अगस्त से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। रेलवे ने जोधपुर‌-रामदेवरा, जोधपुर-पोकरण, जोधपुर-मारवाड़ जं तथा लालगढ़- रामदेवरा के बीच मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार 24 अगस्त से 17 सितम्बर तक 5 रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो नियमित रूप से फेरे करती रहेगी ।
ये चलेंगे ट्रेनें

पहली मेला स्पेशल ट्रेन: 24 अगस्त से जोधपुर-पोकरण-जोधपुर के बीच शुरू होगी। गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर-पोकरण एक्सप्रेस स्पेशल जोधपुर से सुबह 8.20 बजे रवाना होगी व दोपहर 12 बजे रामदेवरा होते हुए दोपहर 1.10 बजे पोकरण पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04808 पोकरण-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल पोकरण से दोपहर 1.40 बजे रवाना होकर रामदेवरा दोपहर 2 बजे होते हुए जोधपुर शाम 5.50 बजे पहुंचेगी । यह ट्रेन 10 डिब्बे की होगी तथा 17 सितम्बर तक संचालित की जाएगी।

दूसरी मेला स्पेशल ट्रेन: 27 अगस्त से 15 सितम्बर तक अस्थाई तौर पर प्रतिदिन चलेगी। गाडी संख्या 04813 जोधपुर- रामदेवरा एक्सप्रेस मेला स्पेशल ट्रेन जोधपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी, जो शाम 4 बजे रामदेवरा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04814 रामदेवरा-जोधपुर एक्सप्रेस शाम 4.30 बजे रवाना होकर रात 8.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

तीसरी मेला स्पेशल ट्रेन: 27 अगस्त से 15 सितम्बर तक मेला अवधि में जोधपुर-रामदेवरा-जोधपुर के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा एक्सप्रेस मेला स्पेशल ट्रेन जोधपुर से रात 8.10 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 12.05 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04810 रामदेवरा-जोधपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त से 16 सितम्बर तक रामदेवरा से मध्यरात्रि 12.30 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

चौथी मेला स्पेशल ट्रेन: 27 अगस्त से 15 सितम्बर तक जोधपुर-मारवाड़ जं के बीच चलेगी। गाड़ी संख्या 04811 जोधपुर-मारवाड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जोधपुर से सुबह 4.25 बजे रवाना होकर मारवाड़ जं सुबह 7 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04812 मारवाड़ जं-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल मारवाड़ जं से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर सुबह 11.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

पांचवीं मेला स्पेशल ट्रेन: लालगढ-रामदेवरा के बीच 1 से 10 सितम्बर तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04741 लालगढ़- रामदेवरा एक्सप्रेस लालगढ़ से शाम 6.10 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04742 रामदेवरा-लालगढ़ एक्सप्रेस रात 10.30 बजे रामदेवरा से रवाना होकर रात 1.30 बजे लालगढ़ पहुंचेगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो