scriptअन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव सप्ताह 15 से | International Yoga Festival week from 15th june | Patrika News

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव सप्ताह 15 से

locationजोधपुरPublished: Jun 14, 2021 06:35:28 pm

– डॉ चिन्मय पंड्या होंगे मुख्य वक्ता

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव सप्ताह आज से

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव सप्ताह आज से

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव सप्ताह आज से
– डॉ चिन्मय पंड्या होंगे मुख्य वक्ता

जोधपुर. अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह समिति की ओर से योग महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार शाम 6.30 बजे वर्चुअल होगा। उदघाटन सत्र में मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविधालय के प्रति कुलपति व अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ चिन्मय पण्डया होंगे जो पशुता से प्रभुता की यात्रा है योग विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान देंगे। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मन्त्री प्रताप चन्द सारंगी होंगे।
योग समिति के समन्वयक गजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि इसी दिन प्रात: 6 बजे से 7.15 बजे तक कोरोना काल में आने वाली चुनौतियों का ध्यान रखते हुए कोविड केयर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयुर्वेद विश्वविधालय के योग विभागाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान शर्मा, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी समन्दर सिंह और युवा योग शिक्षक कालु सिंह चौहान सत्र का संचालन करेंगे। काय्र्रकम प्रभारी डॉ विवेक विजय और डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन के प्रवक्ता शुभम पाण्डेय मुक्त ने बताया कि सात दिवसीय यह समारोह अनेकों आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठनों की एकजुटता को भी प्रदर्शित करता है।
किस दिन किसका व्याख्यान
– 16 जून को संघ प्रचारक एवं क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख श्रीवर्धन योग के आधार यम नियम पर देंगे व्याख्यान
– 17 जून को स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान विवि बेंगलुरू के संस्थापक डॉ एचआर नागेन्द्र
– 18 जून को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के राष्ट्रीय प्रभारी जयदीप आर्य आयुर्वेद पर सम्बोधन देंगे।
– 19 जून को विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी की राष्ट्रीय अधिकारी पद्मश्री निवेदीता भिडे मातृ शक्ति पर व्याख्यान देंगी
– 20 जून को इन्डियन योग एसोसिएशन के राष्ट्रीय सदस्य एवं आर्ट ऑफ लिविंग के राज्य प्रभारी महेश शर्मा योग दिव्य समाज निर्माण विषय पर सम्बोधन देंगे।
– 21 जून सुबह 6.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो