scriptइंटरनेट बंद होने से उद्योगो के करोड़ों रुपयों के माल अटके | Internet shutdown snares industries worth crores of rupees | Patrika News

इंटरनेट बंद होने से उद्योगो के करोड़ों रुपयों के माल अटके

locationजोधपुरPublished: Oct 23, 2021 11:40:22 pm

Submitted by:

Amit Dave

– जेआईए ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

इंटरनेट बंद होने से उद्योगो के करोड़ों रुपयों के माल अटके

इंटरनेट बंद होने से उद्योगो के करोड़ों रुपयों के माल अटके

जोधपुर।
जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने शनिवार को इंटरनेट बंद होने पर हो रही समस्याओं और उद्योगो को हो रहे करोड़ों रुपए के नुकसान को लेकर जिला कलक्टर इन्द्रजीतसिंह जी ज्ञापन दिया। एसोसिएशन अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि राज्य में आयोजित होने वाली पटवारी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल न हो और लोगों को ऑनलाइन फ र्जीवाड़ा करने से रोकने के लिए शनिवार-रविवार को इंटरनेट सेवा बंद रखने के जो निर्देश जारी किए गए है, उससे उद्योगो को बड़ा नुकसान हो रहा है। दरअसल देश की अर्थव्यवस्था का बडढ़ा हिस्सा डिजिटल बन चुका है, ऐसे में इंटरनेट बंद होने से उद्योगो को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी आदेश के तहत शनिवार को मोबाइल बैंकिंग भी ठप रही। सहसचिव अनुराग लोहिया ने बताया कि सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए अधिकांश व्यापारी मोबाइल बैंकिंग करते हैं। नेट ठप रहने से व्यापारियों को करोड़ों रुपए का लेनदेन पूर्णतय बंद रहा। नेटबंदी के चलते व्यापारियों के ई-वे बिल जनरेट नहीं हो सके। नेटबंदी होने के कारण लोगों के कार्ड स्वैप नहीं हो सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो