जोधपुर

हथियार से डरा-धमकाकर मारपीट, युवतियों से बदसलूकी

- जन्मदिन पार्टी में हंगामा, अपहरण का आरोप

less than 1 minute read
Sep 16, 2023
हथियार से डरा-धमकाकर मारपीट, युवतियों से बदसलूकी

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत झालामण्ड में एक स्पा सेंटर व कैफे में आयेाजित जन्मदिन पार्टी में हंगामा कुछ युवकों ने हंगामा किया और हथियार दिखाकर मारपीट व युवतियों से अभद्रता की। दो युवकों के अपहरण करने का भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार 5वीं रोड निवासी एक युवक ने स्वरूप बुडि़या, विष्णु नैन, सुनील बुडि़या व 7-8 अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट, अभद्रता, अपहरण व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामाल दर्ज कराया है। आरोप है कि पीडि़त युवक की स्पा सेंटर व कैफे में जन्मदिन पार्टी थी। जिसमें कुछ युवतियां भी शामिल हुईं थी। देर रात आरोपी पार्टी में आ गए और हंगामा करने लगे। जबरन पार्टी में शामिल होने का विरोध जताया गया तो एक आरोपी ने हथियार निकाल लिया और डराने-धमकाने लगे। आरोपियों ने पार्टी में शामिल युवतियों व महिलाओं से अभद्रता भी की। विरोध करने वाले युवकों से मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दो युवकों का अपहरण भी कर लिया। जिन्हें बाद में छोड़ा गया।

Published on:
16 Sept 2023 01:14 am
Also Read
View All

अगली खबर