
फोटो: पत्रिका
4 Died In Rajasthan Road Accident: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर एनएच 125 पर मूलानाडा रॉयल्टी नाके के पास गुजरात की निजी बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत होते ही बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। जोरदार धमाके से यात्रियों में चीख-चीत्कार मच गई। बस में आगे की तरफ मौजूद यात्री लहुलूहान हो गए। चालक सहित 4 जनों का दम टूट गया।
घायल यात्रियों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं लगा हादसा कैसे हुआ। वे बीज पर बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए सोमवार को नौ बजे बस से रामदेवरा रवाना हुए थे। बच्चों के साथ 55 यात्री सवार थे। वे रात एक बजे रामदेवरा पहुंचे थे। बीज होने से जातरुओं की भीड़ थी। दर्शन के लिए तीन बजे लाइन में लगे थे। छह-सात घंटे से सुबह दस बजे दर्शन किए थे। फिर खाना खाने के बाद बस से गुजरात के लिए रवाना हो गए थे।
हादसे में बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। यात्री भी एक-दूसरे पर जा गिरे और लहुलूहान हो गए। आस-पास के लोग व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयासों के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। क्रेन बुलाकर शवों को बाहर निकाला और दोनों वाहन अलग कराए।
घायलों को बगैर किसी रुकावट व जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। संबंधित थाना पुलिस व यातायात पुलिस ने आम वाहनों को रोककर घायलों को ला रही एम्बुलेंस के लिए जगह बनाई। ट्रोमा सेंटर तक अवरोधक हटाए गए।
हादसा हाईवे की सीधी रोड पर हुआ। ट्रेलर से एक बाइक भी चपेट में आई। शिक्षक प्रवीण घायल है। उसका पांव कट गया। हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस का मानना है कि ट्रेलर चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार के साथ शिक्षक की बाइक को बचाने में प्रयास में बस से भिड़ंत हो सकती है।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Published on:
21 Jan 2026 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
