21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Silver Rate Today: एक दिन में इतने रुपए सस्ती हो गई चांदी, सोने में 6500 की तेजी, जानिए कीमत

Today Gold and Silver Price: सोने के भावों में प्रति दस ग्राम 6500 रुपए तेजी, जबकि चांदी के भावों में प्रति किलोग्राम 5000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
Gold price, 21 January gold price, silver price, 21 January silver price, gold-silver price, silver cheap, gold expensive, सोना कीमत, 21 जनवरी 2026 सोना कीमत, चांदी कीमत, 21 जनवरी 2026 चांदी कीमत, सोना-चांदी कीमत, चांदी सस्ती, सोना महंगा

फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर। जोधपुर कृषि मंडी में बुधवार को मसाला फसल जीरा व ईसब में तेजी रही । जीरा में प्रति क्विंटल 200-300 रुपए व ईसब में प्रति क्विंटल 100-150 रुपए तेजी दर्ज की गई। ग्वारगम सहित अन्य कृषि जिंस में विशेष उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया, भाव सामान्य रहे। सर्राफा बाजार में सोना के भावों में तेजी व चांदी के भावों में गिरावट रही। सोना के भावों में प्रति दस ग्राम 6500 रुपए तेजी जबकि चांदी के भावों में प्रति किलोग्राम 5000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

अनाज भाव : ग्वारगम 10750-10800, ग्वार डिलीवरी 4500-4800, ग्वार लोकल 4200-4500, मूंग 4800-7500, मोठ 5000-5500, चना 5350-5400, सरसों 8500-9500, रायड़ा 6300-6500, काला तिल 9500-11000, तारामीरा 5500-5600, मतीराबीज 17000-19000, गेहूं 2800-4000, ज्वार 2800-3500, बाजरा 2200-2700, जौ 2450-2475 व मक्की 1800-2000 रुपए प्रति क्विंटल।

मण्डोर कृषि उपज मंडी

दलहन: दाल चना 6800-7200, मूंग मोगर 9500-10000, मूंग दाल 8800-10100, उड़द दाल 9500-10000, उड़द मोगर 10000-12000, काबली चना 7500-11500, मोठ मोगर 8200-8500, अरहर दाल 9000-12000, मसूर मल्का 6800-7200, काला मसूर 6900-7400 व मौसमी चना 6500-7000, काला चना 7700 रुपए प्रति क्विंटल।

किराणा : धनिया 11000-13500, धनिया दाल 10000-11000, हल्दी निजामाबाद 17000-17500, हल्दी सांगली 18000-19000, मैथी 5800-6200, सिंघाड़ा 15000-28000, सौंफ 15000-30000, खोपरा 20500-21500 व गोटा 34000-36000 रुपए प्रति क्विंटल
चीनी : 4200-4400 रुपए प्रति क्विंटल (कर सहित)
गुड़ : 4300-4700 रुपए प्रति क्विंटल।
देसी घी (कर सहित) : कृष्णा 610, शक्ति 595, डेयरी बेस्ट 575, पालीवाल 540, शुभम 550, नमन 590, क्षीर 610, पारस 600 रुपए प्रति किलोग्राम।

तेल : नेचुरल 2530, पोस्टलाइन 2350, सोना 2350, सिटीजन मूंगफली 2580, डायमंड 2690, फॉर्चून 2340, महाकोश 2250, श्रीजी 2200, विभोर 2200, इंजन मूंगफली रिफाइंड 2500, इंजन मूंगफली फिल्टर 2800, वीर बालक सरसों 2730, सोया लोकल 2150, फोरविन सोयाबीन तेल 2225, फोरविन रिफाइंड मूंगफली तेल 2375 बीकानेर फ्रेश रिफाइंड मूंगफली तेल 2375, पॉम ऑयल 2100 व कॉटन सीड ऑयल 2180-2230 रुपए प्रति टिन।
जीरा मंडी : जीरा 21025-23700, ईसबगोल 10500-13825, सौंफ 8000-9200, धनिया 8000-9400, मैथी 5000-5400, पीली सरसों 8000-8500, रायड़ा 5000-5500, मूंग 3500-7310, मोठ 3700-4125 व ग्वार 5000-5400 रुपए प्रति क्विंटल।

सर्राफा भाव

स्टैंडर्ड सोना 1,58,000 रुपए प्रति दस ग्राम।
तेजाबी सोना 1,57,000 रुपए प्रति दस ग्राम।
चांदी हाथी छाप 3,18,000 रुपए प्रति किलोग्राम।
चांदी चौरसा 3,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम।
(भाव लेने का समय शाम 6.35 बजे)

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग