Gang rape Sucide : पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नर्सिंग छात्रा की मौत की जांच
जोधपुरPublished: Nov 06, 2022 12:54:36 am
- होटल के कमरे में नर्सिंग छात्रा की मौत का मामला, दोनों मित्रों का सुराग नहीं


Gang rape Sucide : पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नर्सिंग छात्रा की मौत की जांच
जोधपुर।
पावटा बी रोड पर होटल के कमरे में नर्सिंग छात्रा की मौत Nursing student died in hotel room) के मामले की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही न सिर्फ मौत का कारण सामने आ सकेगा, बल्कि बलात्कार के बारे में भी खुलासा हो पाएगा। (Gang rape and sucide) उधर, छात्रा को होटल के कमरे में छोड़कर गायब होने वाले दोनों युवकों का पता नहीं लग पाया है। (Sucide after gang rape)
पुलिस के अनुसार उम्मेद अस्पताल परिसर में राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा का शव पावटा बी रोड पर होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला था। परिजन ने एक परिचित सहित दो युवकों पर सामूहिक बलात्कार व आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। जिसकी जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि उससे बलात्कार किया गया था अथवा नहीं? साथ ही मौत का कारण भी स्पष्ट हो पाएगा।
गौरतलब है कि प्रथम वर्ष की नर्सिंग छात्रा गत दो नवम्बर की दोपहर बाद छात्रावास से निकली थी। वह पावटा बी रोड पर होटल पहुंची थी, जहां उसने अपने नाम से कमरा बुक कराया था, जहां दोनों युवक आए थे। फिर तीनों घूमने चले गए थे, जहां से देर रात सभी लौटे थे। छात्रा को कमरे में छोड़ दोनों युवक चले गए थे। इस बीच, शुक्रवार को छात्रा होटल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली थी।