scriptनौ दिन में पांच हजार से अधिक वाहनों के चालान | Invoices of more than five thousand vehicles in nine days | Patrika News

नौ दिन में पांच हजार से अधिक वाहनों के चालान

locationजोधपुरPublished: Feb 26, 2021 11:39:22 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

– एक माह तक समझाइश के बाद यातायात पुलिस की सख्त जांच शुरू-यातायात नियमों के प्रति शहरवासी लापरवाह

नौ दिन में पांच हजार से अधिक वाहनों के चालान

नौ दिन में पांच हजार से अधिक वाहनों के चालान

जोधपुर.
सड़क हादसों में कमी लाने व आमजन में यातायात नियमों की पालना करवाने के उद्देश्य से एक महीने तक सड़क सुरक्षा माह मनाने के बाद अब पुलिस सख्ती के मूड में है। यातायात पुलिस की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत प्रतिदिन औसतन 550 चालान बनाए जा रहे हैं। गत नौ दिन में 4930 वाहन चालकों के चालान बन चुके हैं।
विशेष फोकस : गलत दिशा व ओवरलोड यात्री बिठाने
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने गत 16 फरवरी से एक माह के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत गलत दिशा व दुपहिया वाहन पर दो से अधिक यात्रियों को बिठाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दुपहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वाले यात्री के बगैर हेलमेट को लेकर चालान बनाए जा रहे हैं।
ट्रैफिक पॉइंट पर सख्ती बढ़ी
एमवी एक्ट के नियमों की पालना करवाने जाने के लिए शहर के ट्रैफिक पॉइंट पर पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ गई है। दो पारियों में पुलिस अधिकारी व जवान नियम तोड़कर आने-जाने वाले हर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
आंकड़ों की नजर में एमवी एक्ट के चालान
दिनांक…………………….चालान

16 फरवरी………………..828
17 फरवरी………………..463

18 फरवरी………………..509
19 फरवरी………………..454

20 फरवरी………………..455
21 फरवरी………………..449

22 फरवरी………………..489
23 फरवरी………………..618

24 फरवरी………………..665
————————-

कुल…………………..2676
————————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो