15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway ने जारी किया नया टाइम टेबल, ट्रेनों के समय और चार्ज में हुए बड़े बदलाव, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways: यात्री अब सफर करे तो, ध्यान रखें। क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है। रेलवे की ओर से 1 अक्टूबर यानी रविवार से नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
photo1696051869.jpeg

New Train Time Table: यात्री अब सफर करे तो, ध्यान रखें। क्योंकि रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है। रेलवे की ओर से 1 अक्टूबर यानी रविवार से नया टाइम टेबल लागू किया जाएगा। नए टाइम टेबल के मुख्य अंश में जोधपुर स्टेशन से चलने व आने वाली 98 और भगत की कोठी स्टेशन से जुड़ी 38 ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाते हुए उनके कुछ रेलवे स्टेशनों के बीच के सफर को कम किया है। इसके चलते कई ट्रेनों के प्रस्थान व गंतव्य स्टेशन के टाइम भी बदले गए है। हाल ही में, जोधपुर से शुरू हुई वन्दे भारत के संचालन समय में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन सुबह 5.55 की जगह सुबह 6.05 बजे जोधपुर से चलेगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में आज रात 12 बजते ही बदल जाएंगे ये नियम, निपटा लें ये 5 जरूरी काम


सुपरफास्ट में बदली कई मेल एक्सप्रेस, बदल जाएंगे नम्बर : रेलवे ने नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों को मेल-एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में तब्दील कर दिया है। ऐसे में इन ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं तो यात्रियों को अब इनमें सफर करने के लिए सुपरफास्ट चार्ज 20 रुपए अतिरिक्त देना होगा।
● नांदेड़ से श्रीगंगानगर ट्रेन संख्या 17623 व 17624 अब 22723 व 22724 नंबर से चलेगी
● जोधपुर से साबरमती ट्रेन संख्या 14819 व 14820 अब 22485 व 22486 नंबर से चलेगी।
● जैसलमेर से साबरमती ट्रेन संख्या 14803 व 14804 अब 20491 व 20492 नंबर से चलेगी।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन के कारण आज और कल रेल यातायात प्रभावित, यहां देखें रद्द ट्रेनों की List

कई ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई
रेलवे ने नए टाइम टेबल में ट्रेनों की गति भी बढ़ाई है। हालांकि यह स्पीड कुछ रेलखंड में ही कम हुई, जिसका असर ट्रेन के गंतव्य तक पहुंचने के सफर या आरंभिक स्टेशन से रवानगी के समय में भी बदलाव होगा।
● जोधपुर मंडल की जोधपुर-पालनपुर ट्रेन में सर्वाधिक 50 मिनट की कमी हुई है। ट्रेन संख्या 14893 के जोधपुर से भीलड़ी के बीच 50 मिनट का टाइम कम लेगी। इसके चलते इसे जोधपुर से शाम 6:05 की जगह 7 बजे चलाया जाएगा।
● ट्रेन संख्या 20814 जोधपुर-पुरी ट्रेन के जोधपुर से सवाईमाधोपुर के बीच 45 मिनट समय कम लेने से अब यह ट्रेन जोधपुर से दोपहर सवा दो की जगह तीन बजे चला करेगी।
● ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा के भगत की कोठी व पालनपुर के बीच 35 मिनट कम समय लेने के कारण अब इसे भगत की कोठी से शाम 7 की जगह 7:35 बजे चलाया जाएगा।