scriptजन ने बनाया अपना एजेंडा | Jan created his agenda | Patrika News

जन ने बनाया अपना एजेंडा

locationजोधपुरPublished: Mar 31, 2019 11:46:07 pm

Submitted by:

Ranveer

पत्रिका समूह की ओर से पत्रिका जन एजेण्डा-2019 की बैठक में जनता ने जोधपुर लोकसभा सीट के लिए अपना जन एजेंडा बनाया।

Jan created his agenda

जन ने बनाया अपना एजेंडा

– पत्रिका जन एजेण्डा-2019

– प्रताप नगर क्षेत्र में जुटे शहर के अलग-अलग वर्ग के लोग

जोधपुर.

पत्रिका समूह की ओर से पत्रिका जन एजेण्डा-2019 की बैठक में जनता ने जोधपुर लोकसभा सीट के लिए प्राथमिकताओं और मुद्दों पर चर्चा कर अपना जन एजेंडा बनाया। प्रतापनगर ई सेक्टर के सिंधी धर्मशाला में हर आयु-वर्ग, समूह के लोग, चेंजमेकर वालंटियर्स ने क्षेत्र की बेहतरी के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में भीमोमल सोलंकी ने कहा कि पाकिस्तान से आने के बाद भारतीय नागरिकता प्राप्त हिन्दू शरणार्थियों को सामाजिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन सहित कई मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। मांगीलाल बूडिय़ा ने कहा कि जिस गति से जोधपुर शहर का विस्तार हो रहा है,उस अनुपात से जोधपुर में मेट्रो की सख्त आवश्यकता है। सीनियर सिटीजन देवीलाल शर्मा ने कहा कि जोधपुर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए एम्स में अधिक वरिष्ठ डॉक्टर और नर्सेज व सहायक स्टॉफ की आवश्यकता है। इन्द्रा चौधरी ने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री के लिए जोधपुर का सबसे संवेदनशील क्षेत्र बनता जा रहा है। युवा पीढ़ी को बर्बादी से बचाने के लिए सख्त कदम उठाने वाला प्रत्याशी चाहिए। कार्यक्रम में नेमाराम बेरा, देवीलाल शर्मा, चन्द्रप्रकाश आसेरी, पुखराज खेड़ी, जगदीश सिंह, मांगीलाल बूडिय़ा, ओमप्रकाश सोलंकी, शंकरलाल गोयल, ममता परिहार, इन्द्रा चौधरी, लता मंगनानी, एडवोकेट एम छंगाणी, सुधीर सारस्वत, रामजी व्यास, आदि ने विचार रखे।

जनता ने तय की ये 15 प्राथमिकताएं

-राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले।
-एम्स में रिक्त पदों की भर्ती और चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार, एम्स में पेंशनर्स को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

– प्राथमिक और उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार।
-पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण पर लगाम।
– स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने।

– बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, पूर्ण शराबबंदी।
– शहर के चारों तरफ एलिवेटेड रोड।

-वृद्धजनों को प्रशासनिक कार्य एक ही जगह पर सुविधा उपलब्ध हो।

– भूजल रिसाव की समस्या, जल दोहन नीति में बदलाव।
– वन्यजीवों के शिकार पर प्रभावी अंकुश लगाने वन्यजीव संरक्षण कानून में बदलाव।
– प्राचीन जलाशयों के कैचमेंट एरिया पर अतिक्रमण रोका जाए।
– अंतरराष्ट्रीय उड़ान सुविधा और कई बड़े शहरों से एयर कनेक्टिविटि के लिए नई फ्लाइट शुरू की जाए।

– दक्षिण भारत के लिए नियमित ट्रेन सुविधा।
– जोधपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार।
– सीनियर सिटीजन कल्याण की योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो